सैलून में थूक लगाकर लोगों की करता था फेस मसाज, वीडियो में देखें अरशद अली का 'घिनौना चेहरा'

Published on: 19 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद में एक सैलून कर्मचारी की हरकत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. एक वीडियो सामने आया जिसमें सैलून वर्कर अरशद अली ग्राहक की गर्दन की मसाज के दौरान थूक का इस्तेमाल करता हुआ नजर आया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और देखते ही देखते पुलिस तक पहुंच गया.
वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों के भीतर गाजियाबाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अरशद अली को गिरफ्तार कर लिया. गाजियाबाद पुलिस ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से जानकारी देते हुए बताया, “संबंधित प्रकरण में थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त अरशद अली को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.”
ग्राहकों में नाराजगी और चिंता
वीडियो के सामने आने के बाद आम जनता में काफी नाराज़गी देखी गई. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और सैलूनों में साफ-सफाई व स्वच्छता को लेकर सवाल खड़े किए. ग्राहकों का कहना है कि इस प्रकार की अमानवीय हरकत से उनके स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है.
यूपी : गाजियाबाद पुलिस ने थूक लगाकर मसाज करने के आरोप में सैलून वर्कर अरशद अली को गिरफ्तार किया !! pic.twitter.com/znHsqUBamn
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 19, 2025
स्वास्थ्य विभाग की भी नजर
घटना के बाद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य सैलूनों की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सैलून संचालकों को स्वच्छता और ग्राहक सेवा के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
गाजियाबाद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि वे कहीं भी इस प्रकार की अस्वच्छ या आपत्तिजनक सेवा देखते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस का कहना है कि जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकता है.
अरशद अली की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट संदेश गया है कि सार्वजनिक सेवाओं में लापरवाही और अनुचित व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन अब और सख्ती से सैलून व पार्लर पर निगरानी करेगा.