घने कोहरे ने उड़ानों की रफ्तार पर लगाई ब्रेक, इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी; फ्लाइट देरी का अलर्ट
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Km Jaya
नई दिल्ली: घने कोहरे के कारण देश के कई हिस्सों में हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इंडिगो ने मंगलवार रात यात्रियों को आगाह किया कि बुधवार सुबह उत्तर और पूर्वी भारत में कोहरे की स्थिति के चलते फ्लाइट में देरी या शेड्यूल में बदलाव हो सकता है.
एयरलाइन ने कहा कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उड़ानों का संचालन दृश्यता की स्थिति के अनुसार किया जाएगा. इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि सर्दियों की धुंध भरी सुबह में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रहने की संभावना है. इससे उड़ानों की आवाजाही की रफ्तार धीमी हो सकती है.
Travel Advisory
— IndiGo (@IndiGo6E) December 15, 2025
As winter sets in, early mornings across Northern India can bring fog that may occasionally slow down flight movements. We wanted to share this gentle heads-up in advance, so you can plan with ease and check your flight status before heading to the airport…
एयरलाइन की ओर से और क्या बताया गया?
एयरलाइन ने साफ किया कि यात्रियों की सुरक्षा के हित में कुछ उड़ानों में देरी या समय में बदलाव किया जा सकता है. एयरलाइन ने यह भी भरोसा दिलाया कि एयरपोर्ट पर तैनात उनकी टीमें पूरी तरह तैयार हैं. इंडिगो के अनुसार सभी एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ और ऑपरेशन टीमें आपसी समन्वय के साथ काम कर रही हैं ताकि शेड्यूल को बेहतर तरीके से संभाला जा सके.
इंडिगो ने यात्रियों को क्या सलाह दी?
यात्रियों को हर संभव सहायता देने और संचालन को सुचारू बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें. एयरलाइन ने कहा कि कोहरे का असर सड़क यातायात पर भी पड़ सकता है, जिससे एयरपोर्ट तक पहुंचने में अधिक समय लग सकता है. ऐसे में सुबह यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले से योजना बनाकर चलने की जरूरत है.
एयरलाइन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति इंडिगो की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जरूर जांच लें. इससे यात्रियों को देरी या बदलाव की सही जानकारी मिल सकेगी.
इंडिगो ने कहा कि मौसम से जुड़ी स्थितियों पर लगातार नजर रखी जा रही है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया क्या है इसकी वजह?
राजधानी क्षेत्र समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में घने कोहरे और प्रदूषण के कारण सुबह के समय दृश्यता काफी कम दर्ज की गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस लगातार एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से सतर्क रहने की अपील कर रही हैं. यात्रियों से कहा गया है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा योजनाओं में जरूरी बदलाव करें.