'देश के गद्दार हैं...', बुर्का पहनी महिला सीढ़ियों से हटाते दिखी पाकिस्तानी झंडे का स्टिकर; Video देख इंटरनेट पर छिड़ी बहस

Published on: 05 May 2025 | Author: Princy Sharma
Mumbai Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बुर्का पहनी एक मुस्लिम महिला मुंबई के विले पार्ले रेलवे स्टेशन के बाहर सीढ़ियों से पाकिस्तानी झंडे का स्टिकर हटाती हुई दिखाई दे रही है. यह वीडियो मूल रूप से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर @deepakdkokha द्वारा सोमवार को शेयर किया गया था, जिसमें महिला सीढ़ियों से झंडा हटाती हुई दिखाई दे रही है.
इस घटना के बाद महिला और वहां मौजूद लोगों के बीच झड़प हो गई, जिसमें कुछ लोगों ने महिला की हरकतों पर नाराजगी जताई. वीडियो में, वह व्यक्ति, जिसने इस घटना को अपने फोन पर कैद कर लिया था, यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'ये देश के गद्दार हैं.' इस क्लिप ने तब से ऑनलाइन बहस छेड़ दी है, जिसकी दर्शकों ने आलोचना की है.
Look at the incident at Vile Parle railway station.
— #ModiKaParivar #मोदीजी400पार (@deepakdkokha) May 5, 2025
Fatima is more fanatic than Abdul. Remember, They have nothing to do with our India.
All these people living in India support Pakistan & other Islamic countries.
Look at how fanatic their women too, Hindus.#Traitor_Jihadi ... pic.twitter.com/y8dSsZfKOk
वीडियो शेयर कर यूजर ने कही ये बात
यूजर द्वारा शेयर की गई एक्स पोस्ट में कहा गया है, 'विले पार्ले रेलवे स्टेशन की घटना को देखें. फातिमा, अब्दुल से ज्यादा कट्टर है. याद रखें, उनका हमारे भारत से कोई लेना-देना नहीं है. भारत में रहने वाले ये सभी लोग पाकिस्तान और अन्य इस्लामिक देशों का समर्थन करते हैं. देखिए, उनकी महिलाएं भी कितनी कट्टर हैं, हिंदू.'
पहलगाम आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले की कड़ी प्रतिक्रिया में शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने जिला संपर्क प्रमुख अनिल कोकिल के नेतृत्व में सोलापुर में एक प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली. इस विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तानी झंडे को जलाया गया और पाकिस्तान की मुखर निंदा की गई.
धर्मवीर छत्रपति श्री संभाजी महाराज चौक पर एकत्रित होकर, सदस्यों ने चप्पल की माला से सजे पाकिस्तानी झंडे की तख्ती लेकर 'नक्शे परसे नाम मिटादो पापी पाकिस्तान का' और 'जिसको चाहिए पाकिस्तान, उसको भेजो कब्रिस्तान' जैसे नारे लगाए.