45 साल से पाक महिला भारत में गुपचुप काट रही थी जिंदगी, सरकारी रिकॉर्ड में 'लापता'; अब हुई गिरफ्तार

Published on: 05 May 2025 | Author: Princy Sharma
Pakistani woman Living In West Bengal: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां 60 साल की पाकिस्तानी मूल की महिला फातिमा बीबी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हैरानी की बात यह है कि फातिमा पिछले 45 सालों से भारत में रह रही थीं और किसी को भी उनकी नागरिकता के बारे में जानकारी नहीं थी.
पुलिस के मुताबिक, फातिमा बीबी 1980 में अपने पिता के साथ पाकिस्तान के रावलपिंडी से भारत आई थीं. उन्होंने टूरिस्ट वीजा पर भारत में प्रवेश किया था. 1982 में उन्होंने चंदन नगर के रहने वाले मुजफ्फर मलिक से शादी कर ली, जो पेशे से बेकरी चलाते हैं. इसके बाद से वे वहीं पर रह रही थीं और उनकी दो बेटियां भी हैं.
सरकारी रिकॉर्ड में 40 साल से 'लापता'
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (22 अप्रैल) के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की जांच करें. इसी क्रम में बंगाल पुलिस ने रिकॉर्ड खंगाले, तो पता चला कि फातिमा बीबी का नाम 1981 से ही लापता व्यक्तियों की सूची में दर्ज था.
कागजात हैं लेकिन नागरिकता नहीं
फातिमा के पति मुजफ्फर मलिक का दावा है कि उनकी पत्नी के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर ID जैसे दस्तावेज हैं. उनका कहना है कि फातिमा ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन भी किया था, लेकिन प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. स्थानीय लोगों को जब फातिमा की गिरफ्तारी की खबर मिली, तो हर कोई हैरान रह गया. एक पड़ोसी ने कहा, 'वो तो सालों से हमारे साथ रह रही हैं. हमें कभी नहीं लगा कि वो पाकिस्तान से आई हैं. उनका तो यहां इलाज चल रहा था, घुटनों की सर्जरी होनी थी. अब उनका क्या होगा?'
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि कानूनी कार्रवाई चल रही है और फातिमा बीबी की इमिग्रेशन स्थिति की समीक्षा की जाएगी. अभी उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फातिमा बीबी का मामला अब विदेशी नागरिक अधिनियम और नागरिकता नियमों के तहत कानूनी प्रक्रिया से गुजरेगा. अगर उनके आवेदन को मान्यता नहीं मिलती, तो उन्हें भारत से डिपोर्ट भी किया जा सकता है.