'पुतिन चलते फिरते मृत व्यक्ति, यूक्रेन से जंग कर देगी तबाह...', ब्रिटिश अधिकारी के सनसनखीज दावों से दुनिया में मचा हड़कंप

Published on: 16 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेहत और नेतृत्व को लेकर ब्रिटिश सैन्य विशेषज्ञों ने सनसनीखेज दावे किए हैं। एक ब्रिटिश सैन्य अधिकारी ने पुतिन को "मृत व्यक्ति की तरह जीने वाला" करार दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि पुतिन शायद ही कभी क्रेमलिन की दीवारों से बाहर कदम रखते हैं, जिसे उनकी बिगड़ती सेहत से जोड़ा जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उम्र और यूक्रेन पर उनके पूर्ण पैमाने पर आक्रमण ने उनकी ऊर्जा को और कमजोर किया है. यूके के जॉइंट केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर रेजिमेंट के पूर्व कमांडर कर्नल हैमिश डी ब्रेटन-गॉर्डन ने 'मिरर' को बताया, "विश्लेषक, जो मुझसे बेहतर जानते हैं, मानते हैं कि पुतिन अब एक मृत व्यक्ति की तरह जी रहे हैं, एक ऐसी शक्ति जो खत्म हो चुकी है और यूक्रेन में उनका युद्ध उनका अंत करेगा.
पुतिन की सेहत पर उठे सवाल
ब्रिटेन के प्रमुख रूस विश्लेषक ब्रूस जोन्स ने कहा, "रूस में चीजें कभी लोकतांत्रिक तरीके से खत्म नहीं होतीं और पुतिन के लिए स्थिति खराब है. उन्होंने वर्षों से लोगों की हत्या करवाई है और उनके सैन्य अधिकारियों में से कुछ को पहले ही इस तरह निपटाया जा चुका है. वह जानते हैं कि मॉस्को में गलत निर्णय लेने वाले नेता का क्या हश्र होता है. इसलिए उनकी यह घबराहट शायद सही है."
क्या पुतिन की हत्या संभव है?
यूके के अफगानिस्तान में पूर्व कमांडर कर्नल रिचर्ड केम्प ने कहा, "ऐसे कई लोग हैं जो पुतिन को मारना चाहेंगे. लेकिन उनकी सुरक्षा इतनी सख्त है कि यह सवाल उठता है कि क्या यह संभव भी है. मुझे लगता है कि फिलहाल यह होने की संभावना कम है."
पुतिन की सेहत पर अटकलें
पुतिन की सेहत पहले भी चर्चा में रही है. हाल ही में उनकी आंखों में लालिमा और हाथ पर चोट के निशान देखे गए. पिछले कुछ सालों में उनके गले पर एक निशान ने थायरॉइड कैंसर के इलाज की अफवाहों को हवा दी है. इसके अलावा, वीडियो में उनके पैर लड़खड़ाते और मीटिंग्स के दौरान मेज को कसकर पकड़ते हुए देखा गया है. ऐसे में कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह पार्किंसन रोग का संकेत हो सकता है.
दिल का दौरा पड़ने की अफवाह
पिछले साल अक्टूबर में, जनरल SVR टेलीग्राम चैनल ने दावा किया कि पुतिन को दिल का दौरा पड़ा था.चैनल के अनुसार, डॉक्टरों ने पुतिन को पुनर्जनन किया और उन्हें उनके आधिकारिक आवास में स्पेशल आईसीयू में भर्ती किया गया था.
जेलेंस्की का तीखा बयान
इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में कटाक्ष करते हुए कहा, "पुतिन जल्द ही मर जाएंगे, और यह एक तथ्य है." यह बयान पुतिन की सेहत और नेतृत्व पर बढ़ते सवालों को और गहरा करता है.