'चारों तरफ सिर्फ लाशें ही लाशें', कनाडा के वैंकूवर में हुई दुर्घटना का प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कितना भयानक था मंजर

Published on: 27 Apr 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Canada Vancouver Festival Horror: कनाडा के वैंकूवर में फिलिपिनो स्ट्रीट फेस्टिवल में एक कार ने कई लोगों की मौत की नींद सुला दी. कार आती कई लोगों को कुचलकर निकल जाती है. कनाडाई अधिकारियों ने इस घटना के बारे में स्पष्ट किया लेकिन उन्होंने अभी यह नहीं बताया कि इस दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दुर्घटना में 9 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस ने फिलहाल ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. लेकिन अभी आरोपी की पहचान उजागर नहीं की गई है. यह दुर्घटना शनिवार की रात करीब 8 बजे के आसपास घटी जब लापू लापू डे ब्लॉक पार्टी चल रही थी. यह हादसा कितना भयावह था इसका खुलासा एक प्रत्यक्षदर्शी ने किया है. उसने बताया है कि आखिर यह दुर्घटना कितनी भयनाक थी.
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि वह इस दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत ही आहत हैं.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस घटना के बारे में बताया कि जिस कार की बात की जा रही है वह एक काले रंग की SUV थी. ड्राइवर गलत साइड से कार लेकर आ रहा था.
'सड़कों पर बिछी थी लाशें'
योसेब वर्देह जो फूड बाओ बंस नाम से फूड ट्रक चलाते हैं उन्होंने बताया कि उन्होंने ड्राइवर को तो नहीं देखा लेकिन इंजन की तेज आवज जरूर सुनी. उन्होंने बताया, "मैंने ड्राइवर को नहीं देखा. मैंने इंजन की तेज आवाज सुनी. इसके बाद मैं फूड ट्रक से बाहर निकला. इसके बाद मैंने रोड पर देखा तो लोगों की लाशें पड़ी थीं. ड्राइवर भीड़ को कुचलता हुआ निकला."
कनाडा में यह उत्सव 16वीं शताब्दी के एक फिलिपिनो उपनिवेश-विरोधी नेता की याद में मनाया जाता है.
कनाडाई प्रसारक सीबीसी द्वारा प्रकाशित तस्वीरों में घटनास्थल पर आपातकालीन दल के साथ-साथ शनिवार को ब्लॉक पार्टी में बड़ी भीड़ दिखाई दे रही है.