क्या पाकिस्तान ने मार गिराया अपना ही फाइटर जेट? वीडियो से मिला सबूत

Published on: 08 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Pakistan Fighter Jet May Shot Down: कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने जिस फाइटर जेट को मार गिराया है वो उसी का है. लाहौर में एक इजेक्शन सीट मिली है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह पाकिस्तानी वायुसेना के मिराज वी लड़ाकू विमान की है. ऐसे में कहा जा रहा है कि भारत की तरफ से रात में किए गए हमले के दौरान पाकिस्तान ने अपना एक विमान खो दिया है.
इस सीट को एक टिकटॉक वीडियो द्वारा दिखाया गया है. हालांकि, वीडियो की प्रामाणिकता और रिकॉर्डिंग का सही समय अभी भी वेरिफाई नहीं किया गया है लेकिन इमेजरी में साफ तौर पर एक सैन्य इजेक्शन सिस्टम दिखाई दे रहा है, जो पाकिस्तान के मिराज वी लड़ाकू विमान में इस्तेमाल किए गए सिस्टम के जैसा ही है.
फ्रेंडली फायर या मैक्निकल फेलियर का मामला- ऑर्बजवर्स
इस तरह के कंपोनेंट्स की मौजूदगी एक अहम बहस को हवा दे रही है जिसके कारण इजेक्शन हुआ है. कुछ ऑर्बजवर्स ने संभावित रूप से इसे फ्रेंडली फायर या मैक्निकल फेलियर का मामला बता रहे हैं. हालांकि, आधिकारिक सोर्सेज ने अभी तक किसी भी विमान के नुकसान की पुष्टि नहीं की है.
इससे पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में न तो भारतीय और न ही पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने एक-दूसरे के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया. एक ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस विशेषज्ञ ने बताया कि जो वीडियो सामने आया है, उससे यह साफ होता है कि जो सीट मिली है वह मिराज वी फाइटर जेट में इस्तेमाल होने वाले मार्टिन-बेकर सिस्टम की तरह है.
पाकिस्तानी वायुसेना के पास मिराज वी नाम के लड़ाकू विमान कई सालों से हैं. इन विमानों में कुछ नए सुधार किए गए हैं, लेकिन ये अभी भी दुश्मन की गोलीबारी और तकनीकी खराबी से पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं. पिछले कुछ सालों में इन पुराने विमानों की उम्र और रखरखाव में कमी की वजह से कई बार हादसे हुए हैं. ये हादसे ट्रेनिंग के दौरान या गश्ती उड़ानों में हुए हैं, जिनमें कई विमान नष्ट हो गए.