Israel Gaza War: गाजा पर इजराइल का मास्टर प्लान तैयार, हो सकता है पूरी तरह कब्जा; किसने किया बड़ा खुलासा

Published on: 05 May 2025 | Author: Ritu Sharma
Israel Gaza War: इजराइल ने गाजा पट्टी के पूरे हिस्से पर नियंत्रण स्थापित करने की नई सैन्य योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत इजरायली सेना अनिश्चितकाल तक गाजा में बनी रह सकती है. यह फैसला हमास पर बंधकों की रिहाई और इजराइल की शर्तों पर युद्धविराम के लिए दबाव बनाने की रणनीति के तहत लिया गया है. इस योजना की जानकारी दो इजरायली अधिकारियों ने दी, जिन्होंने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बात की क्योंकि मामला सैन्य गोपनीयता से जुड़ा है.
बता दें कि इस योजना में गाजा के सैकड़ों हजारों निवासियों को दक्षिणी क्षेत्रों में जबरन विस्थापित करने का प्रस्ताव भी शामिल है. अधिकारियों के अनुसार, इजरायली सेना गाजा के नए हिस्सों में कार्रवाई करेगी और हमास की आतंकी संरचना को पूरी तरह तबाह करने के लिए हमला जारी रखेगी.
सेना की तैयारी तेज, रिजर्व सैनिकों की तैनाती
इजराइल के सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर ने बताया कि हजारों रिजर्व सैनिकों को बुलाया जा रहा है. इयाल जमीर ने कहा, ''सेना गाजा में अतिरिक्त इलाकों में काम करेगी और हमास के ढांचों पर प्रहार जारी रखेगी.'' गौरतलब है कि इजराइल पहले ही गाजा के लगभग 50% क्षेत्र पर नियंत्रण कर चुका है, जिसमें सीमा पर बफर ज़ोन और तीन पूर्व-पश्चिम गलियारे शामिल हैं.
वहीं मार्च की शुरुआत से इजराइल ने गाजा में मानवीय सहायता के प्रवेश पर रोक लगा दी थी, जिसके चलते 2.3 मिलियन की आबादी भीषण संकट में है. भुखमरी आम हो गई है और संसाधनों की कमी के चलते लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई हैं. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 18 मार्च के बाद से 2,600 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
युद्धविराम की राह फिर टली
बताते चले कि इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम की संभावनाएं अभी भी धुंधली हैं. इजराइल का कहना है कि वह तब तक युद्ध नहीं रोकेगा जब तक हमास को पूरी तरह पराजित नहीं कर दिया जाता. वहीं हमास एक स्थायी समझौते की मांग कर रहा है. युद्ध की शुरुआत हमास के उस हमले से हुई थी जिसमें 1,200 इजरायली मारे गए और लगभग 250 बंधक बनाए गए.
52,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए
इसके अलावा, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 52,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इनमें कई बच्चे और महिलाएं हैं. गाजा की 90% से अधिक आबादी विस्थापित हो चुकी है और क्षेत्र एक वीरान चंद्रमा सा बन गया है.