Pakistan India Tensions: वाघा सीमा सील कर पाकिस्तान ने फिर रची चाल, अपने ही नागरिकों को लेने से किया इनकार

Published on: 02 May 2025 | Author: Ritu Sharma
Pakistan India Tensions: भारत में अल्पकालिक वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी पर एक नया संकट खड़ा हो गया है. पाकिस्तान ने गुरुवार को वाघा सीमा के गेट खोलने से इनकार कर दिया, जिससे कई पाकिस्तानी नागरिक भारत में ही फंस गए हैं. भारत ने जहां इन्हें स्वदेश लौटने की इजाजत दे दी थी, वहीं इस्लामाबाद ने अपनी सरहदें सील रखीं और अब तक इस मसले पर कोई आधिकारिक बयान भी नहीं दिया है.
पाकिस्तानी नागरिकों की घर वापसी पर लगा ब्रेक
बता दें कि भारत द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को समय से पहले लौटने का निर्देश दिया गया था. इसी के तहत कई लोग अटारी बॉर्डर पर पहुंचे, लेकिन गेट बंद मिले. आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने वीजा नियमों को सख्त कर दिया है.
फंसे यात्रियों की पीड़ा
वहीं पाकिस्तानी नागरिक सूरज कुमार ने कहा, ''मैं दस दिन पहले 45 दिन के वीजा पर अपनी मां को हरिद्वार की तीर्थयात्रा पर लेकर आया था. अब हमें समय से पहले लौटने को कहा गया, लेकिन जब सुबह अटारी पहुंचे तो बॉर्डर बंद मिला.'' इसी तरह हर्ष कुमार ने बताया, ''मैं सुबह 5 बजे से इंतजार कर रहा हूं पर सीमा बंद है. हम पाकिस्तानी अधिकारियों से गुजारिश करते हैं कि गेट खोलें, ताकि हम अपने वतन लौट सकें.''
एक भारतीय महिला की भी उम्मीदें टूटीं
इसके अलावा, एक भारतीय महिला नामरा, जिसकी शादी पाकिस्तान में हुई है, अपने पति और बेटी से मिलने के लिए लाहौर जा रही थी. उसने भावुक होकर कहा, ''मेरा परिवार लाहौर में है. मैं यहां खड़ी हूं, उम्मीद है पाकिस्तान मुझे अंदर आने देगा. मैं बस अपने परिवार के साथ रहना चाहती हूं.''
आंकड़ों में हालात
बीते एक सप्ताह में 911 पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ चुके हैं, जिनमें से 125 ने बुधवार को ही सीमा पार की. दूसरी ओर, 15 भारतीय नागरिक, जिनके पास पाकिस्तानी वीजा था, सीमा पार करके पाकिस्तान गए हैं. वहीं, 152 भारतीय नागरिक और 73 पाकिस्तानी नागरिक, जो लॉन्ग टर्म भारतीय वीजा पर थे, अमृतसर सीमा के जरिए भारत में दाखिल हुए हैं.
वीजा शर्तों के हिसाब से समय-सीमा
भारत सरकार ने वीजा श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग निकासी की तारीखें तय की थीं -
- सार्क वीजा - 26 अप्रैल
- अन्य 12 श्रेणियां - 27 अप्रैल
- चिकित्सा वीजा - 29 अप्रैल