'हमारे घरों में ड्रोन हमले हो रहे हैं और कोई हमारी आवाज नहीं सुन रहा', वीडियो में पाकिस्तानियों की ज़ुबान से सुनिए पूरा सच

Published on: 09 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Pak Citizen Viral Video: पाकिस्तान के हालात पर एक पाकिस्तानी महिला ने सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया जिसने पूरे देश में हलचल मचा दी है. इस वायरल वीडियो में महिला ने पाकिस्तान की सुरक्षा, नेतृत्व और राजनीतिक स्थिति पर तीखा प्रहार किया है. उनका गुस्सा और बेबसी दोनों ही इस वीडियो में साफ झलकते हैं.
वीडियो में महिला बेहद भावुक होकर कहती हैं, 'हम कल तक जश्न मना रहे थे कि हमने उनके जहाज गिरा दिए, लेकिन आज हमारे अपने घरों में ड्रोन घुसकर हमले कर रहे हैं और कोई हमारी आवाज नहीं सुन रहा.' वह बताती हैं कि कैसे देश के अलग-अलग हिस्सों — लाहौर, रावलपिंडी, कराची तक — हमले हो चुके हैं और जनता असुरक्षित महसूस कर रही है.
पाक नेतृत्व पर महिला का गुस्सा
महिला ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'आप रक्षा मंत्री हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपमानित हो रहे हैं. सोशल मीडिया जानकारी का स्रोत नहीं है. अगर आपका सोशल मीडिया ऐसा है, तो पीआईसीए एक्ट पहले आप पर लागू होना चाहिए.'
पाकिस्तान के हालात पाकिस्तानियों की ज़ुबान से सुनिए…#OperationSindoor #WeWantRevenge #PahalgamTerroristAttack #Pakistan #PakistanArmy #Pakistani #PahalgamTerrorAttack #pakistanindiawar #IndianArmy #IndiaPakistan #IndianAirForceStrikesTerrorists #JammuKashmirAttack… pic.twitter.com/DjVrwIHq5g
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) May 9, 2025
वह यह भी कहती हैं, 'हम एक स्वतंत्र देश हैं या नहीं? अगर हालात ऐसे ही रहे तो हम फलस्तीन बन जाएंगे.' इस कथन के जरिए उन्होंने देश की संप्रभुता पर चिंता जताई.
'नेताओं को बाहर निकालो, CNN पर इंटरव्यू देना सिखाओ'
महिला ने देश के शीर्ष नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा, 'हमारे नेतृत्व का अपमान हो रहा है. आपने उन्हें डियाला में डाल दिया है, अब उन्हें बाहर निकालें ताकि वे CNN पर इंटरव्यू देना सीख सकें.' उनका इशारा राजनीतिक नेतृत्व की निष्क्रियता और मीडिया में पाकिस्तान की छवि को लेकर था.
नागरिकों की नाराजगी का प्रतीक बना वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लाखों बार साझा किया गया है. लोगों ने इसे पाकिस्तान की जमीनी सच्चाई और नागरिकों की हताशा की झलक बताया है. यह वीडियो न केवल एक महिला की आवाज़ है, बल्कि उस गुस्से और बेबसी का प्रतीक है जिसे आम पाकिस्तानी आज महसूस कर रहे हैं.