Video: अल्बानिया के पीएम ने जियोर्जिया मेलोनी के आगे टेके घुटने, वायरल हो गया उनका अनोखा अंदाज

Published on: 17 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Edi Rama Kneel Down to Welcome Giorgia Meloni: अल्बानिया के तिराना में यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (ईपीसी) शिखर सम्मेलन में एक बहुत ही खास पल आया, जिसने दुनिया भर के लोगों का ध्यान खींचा. इस दौरान इटैलियन प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी कार्यक्रम में पहुंचीं, तो अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा ने उनका अनोखे तरीके से स्वागत किया. उन्होंने रेड कार्पेट पर एक घुटने पर बैठकर नमस्ते से उनका स्वागत किया. इस अंदाज ने इटली और अल्बानिया के बीच घनिष्ठ मित्रता को दिखाया.
यह पल इसलिए भी खास था कि यह मेलोनी का 48वां जन्मदिन भी था. प्रधानमंत्री रामा ने उन्हें एक सुंदर दुपट्टा गिफ्ट किया जो अल्बानिया में रहने वाले एक इटैलियन कलाकार ने बनाया था. इसके बाद उन्होंने तांती ऑगुरी भी गाया जो हैप्पी बर्थडे का इटैलियन वर्जन है. इस दौरान मेहमानों ने तालियां भी बजाई.
🇦🇱🇮🇹 Albanian PM Edi Rama, host of the EPC Summit in Tirana, knelt before Italian Prime Minister Giorgia Meloni as she arrived on the red carpet. pic.twitter.com/8U0x5d9Gui
— kos_data (@kos_data) May 16, 2025
प्रवासियों को संभालने के बारे में लिया गया फैसला:
बता दें कि रामा अल्बानिया की सोशलिस्ट पार्टी का नेतृत्व करते हैं और मेलोनी इटली के दक्षिणपंथी ब्रदर्स ऑफ इटली का नेतृत्व करती हैं. हालांकि, दोनों ने मिलकर एक साथ काफी अच्छा काम किया. दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता प्रवासियों को संभालने के बारे में है. इटली समुद्र से बचाए गए कुछ प्रवासियों को अल्बानिया के केंद्रों में भेजेगा. हालांकि, इस प्लान को कानूनी स्वीकृति अभी नहीं मिली है और इसकी जांच चल रही है.
बता दें कि यह शिखर सम्मेलन अल्बानिया के लिए काफी अहम था क्योंकि ऐसा पहला बार हुआ था जब पश्चिमी बाल्कन में बैठक आयोजित की गई थी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन, यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की समेत 40 से ज्यादा यूरोपीय नेता आए थे.