भारत के एशिया कप में शामिल न होने की खबर पर क्या बोले BCCI सचिव?

Published on: 19 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
इस तरह की खबरें थीं कि भारत एशिया कप में शामिल नहीं होगा. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इन खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें पूरी तरह से काल्पनिक हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि "आज सुबह से ही हमारे संज्ञान में कुछ ऐसी खबरें आई हैं कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, जो दोनों ही एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) के आयोजन हैं। ऐसी खबरों में अभी तक कोई सच्चाई नहीं है। बीसीसीआई ने आगामी एसीसी आयोजनों के बारे में न तो कोई चर्चा की है और न ही कोई कदम उठाया है, एसीसी को कुछ लिखना तो दूर की बात है। इस समय हमारा मुख्य ध्यान मौजूदा आईपीएल और उसके बाद होने वाली इंग्लैंड सीरीज, पुरुष और महिला दोनों पर है।"
BCCI Secretary Devajit Saikia to ANI says, "Since this morning, it has come to our notice about some news reports that the BCCI has decided not to participate in the Asia Cup and the Women's Emerging Teams Asia Cup, both of which are ACC (Asian Cricket Council) events. Such news… pic.twitter.com/U0fZ9t8Ykl
— ANI (@ANI) May 19, 2025
सार्वजनिक रूप से किया जाएगा ऐलान
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई जब भी किसी एसीसी इवेंट पर कोई फैसला लेगा तो मीडिया के माध्यम से इसकी घोषणा की जाएगी:
"The Asia Cup matter or any other ACC event issue has not come up for discussion at any level, hence any news or report on that is purely speculative and imaginary. It may be said that BCCI, as and when any discussion on any ACC events takes place and any important decision is…
— ANI (@ANI) May 19, 2025
बता दें कि मीडिया में इस तरह की खबरें चल रही थीं कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 से हटने का मन बना लिया है. एशिया कप एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का खेल है और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी एसीसी के अध्यक्ष हैं. साथ ही वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें थी कि बीसीसीआई ने कहा है कि भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती जिसका आयोजन एक पाकिस्तानी मंत्री की अध्यक्षता वाली संस्था कर रही है. यह देश की भावनाओं से जुड़ा मामला है और हमने एसीसी को अपने फैसले के बारे में बता दिया है.