IPL 2025: आठ दिन बदला रंग, कोहली के लिए चिन्नास्वामी में बनेगा सफेद सागर

Published on: 17 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
पिछले आठ दिन क्रिकेट की दुनिया के लिए किसी झटके से कम नहीं रहे. ये वो आठ दिन थे, जिन्होंने न सिर्फ भारत को, बल्कि पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. इन आठ दिनों में भारत और एक खास भारतीय, विराट कोहली, हर जुबान पर छाए रहे. इसका असर अब दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर भी पड़ रहा है. आईपीएल 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है, लेकिन इसका रंग-रूप पहले जैसा नहीं होगा. शनिवार को जब बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आमने-सामने होंगे, तो माहौल उत्साह के साथ-साथ भावुक भी होगा. मैदान पर लाल, काले या बैंगनी रंगों की चमक कम होगी, और सफेद रंग की शांति हावी होगी.
दिग्गज क्रिकेटर और कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर ने सुझाव दिया कि टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करते समय उत्सव का माहौल कम रखा जाए. गावस्कर ने कहा, यह समय देश के लिए एकजुट होने और शहीदों को श्रद्धांजलि देने का है. आईपीएल की चमक-धमक को कुछ समय के लिए कम करना उचित होगा. उनकी इस सलाह को मानते हुए बीसीसीआई ने फैसला लिया कि 17 मई को शुरू होने वाले मैचों में संगीत और नाच-गाने की जगह शांति और सम्मान को प्राथमिकता दी जाएगी.
Chinnaswamy is one place where Virat knows he gets only love & he's always in awe of that so let's give the man what he deserves. He didn't get a farewell on the field in this format so let's make this happen for Virat in the RCBvKKR match. pic.twitter.com/fhu60D4yGC
— arfan (@Im__Arfan) May 13, 2025
कोलकाता और बेंगलुरु के मैच में चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस नई तैयारी में हैं. सोशल मीडिया पर कोहली को सफेद रंग से विदाई देने की तैयारी है. फैंस लाल रंग में नहीं सफेद टी-शर्ट में दिख सकते हैं. संन्यास के ऐलान के बाद कोहली पहली बार मैदान पर उतरेंगे तो फैंस भावुक होंगे. मैच से पहले स्टेडियम के बाहर इंडिया टीम की सफेद जर्सी बिक रही है.
THE CRAZE & AURA OF KING KOHLI..!!!! 🐐
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 16, 2025
- Virat Kohli's No.18 White Jerseys at the Outside of Chinnaswamy stadium. 🔥🥶 pic.twitter.com/mVlKfZc28E
आरसीबी ने आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस सीजन के पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को हराया था. टीम के अभी तक 11 मैच से 16 पॉइंट्स हैं और दूसरे नंबर पर है. दूसरी ओर कोलकाता के 12 मैच में 11 पॉइंट्स है. डिफेंडिंग चैंपियन का प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल है.