'मैं अगले मैच से नहीं खेलूंगा...', संन्यास की खबरों के बीच एमएस धोनी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 अब तक अच्छा नहीं रहा है और उनकी टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है. बता दें कि इस सीजन चेन्नई को बड़ा झटका लगा, जब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए. इसके बाद अब पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान एमएस धोनी का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि शायद वे अगले मैच में खेलते हुए दिखाई न दें.
बता दें कि धोनी को लेकर ऐसी बातें कही जा रही है कि धोनी संन्यास व ले लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे लगातार खेल रहे हैं. हालांकि, अब उन्होंने संन्यास को लेकर एक बात कही है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. धोनी ने पिछले सीजन सीएसके की कप्तानी छोड़ी थी और गायकवाड़ कप्तान बने थे लेकिन उनके चोटिल होने के बाद एक बार फिर से धोनी कप्तानी कर रहे हैं.
एमएस धोनी ने अपने बयान से चौंकाया
दरअसल, चेन्नई की टीम आज पंजाब के खिलाफ एमए. चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेल रही है. इस मुकाबले के दौरान धोनी ने अपने करियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. धोनी ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले के दौरान टॉस के वक्त कहा, "मुझे नहीं पता है कि मैं अगले मैच में खेलता हुआ दिखाई दूंगा या नहीं." हालांकि, उन्होंने हंसते हुए ये बात कही है.
बता दें कि धोनी को चौंकाने वाले फैसले लेते हुए देखा गया है. इससे पहले भी वे साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बीच में ही संन्यास का ऐलान किया था. इसके अलावा 2023 में ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि वे ट्रॉफी जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
चेन्नई का निराशाजनक प्रदर्शन
चेन्नई ने इस सीजन निराशा दिखाई है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. टीम ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि सात में हार का सामना करना पड़ा है.