IPL 2025: विदेशी स्टार क्रिकेटरों के बिना फीका होगा आईपीएल 2025 का दूसरा फेज, लिस्ट में कई बड़े नाम

Published on: 16 May 2025 | Author: Hemraj Singh Chauhan
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चरम पर पहुंचने की वजह से आईपीएल 2025 को स्थगित करना पड़ा था. नौ दिन के दिन आईपीएल का बाकी बचा हिस्सा शनिवार 17 मई से खेला जाएगा. लेकिन बचे टूर्नामेंट का रंग थोड़ा फीका होने वाला है. इसकी वजह से कई विदेशी स्टार खिलाड़ियों का दुनिया की सबसे बड़ी लीग से किनारा
करना.
आईपीएल का शेड्यूल चेंज होने की वजह से खिलाड़ियों के हितों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई. इस वजह क्रिकेट के कई बड़े नामों ने आईपीएल में खेलने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट की विंडों भी जून से खुल रही है. इसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी है. 11 जून से लॉर्ड्स में साउथअफ्रीका औ र ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला जाएगा.
आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से हाईप्रोफाइल खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 25 के बाकी हिस्से के लिए अपनी फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इसमें कुछ भारतीय नाम भी शामिल हैं, जो चोट की वजह से अपनी टीम से नहीं खेल पाएंगे.
कौन-कौन से स्टार खिलाड़ी हुए बाहर?
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क टूर्नामेंट से बाहर होने वाले बड़े नामों में से एक है. वो दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे थे. प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश कर रही डीसी के लिए बड़ा झटका है. उन्होंने अपनी टीम के लिए अब तर 11 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं. लॉकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाद हैं. चोट की वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी चोट की रिकवरी अभी तक नहीं हो पाई है. उनकी जगह काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया गया है.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क मैच रद्द होने से सदमें में
ऑस्ट्रेलिया के तेज तर्रार ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क भी डीसी के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. उनके निजी कोच के मुताबिक वो धर्मशाला में मैच रद्द होने की घटना से हिल गए थे. इस वजह से 23 साल के खिलाड़ी छुट्टी लेकर अपने घर पर ही रहेंगे.फाफ डु प्लेसिस और डोनोवन फरेरा ने भी आईपीए में लौटने से इनकार कर दिया
है. डीसी को साउथ अफ्रीका के इन दोनों खिलाड़ियों की कमी खलना तय है.
राजस्थान रॉयल्स और CSK की बढ़ी मुश्किलें
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं. बाकी सीजन में इन दोनों टीमों को कई खिलाड़ियों ने झटका दिया है. आरआर की तरफ से खेलने वाले जोफ्रा आर्चर को ईसीबी के बबल रैप में फिटनेस बनाए रखने के लिए शामिल किया गया है. सीएसके को सैम करन और जेमी ओवरटन की मौजूदगी खलेगी.
मयंक यादव आईपीएल से बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलने वाले मयंक यादव चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह कीवी तेज गेंदबाज विलियम ओरूरके को टीम में शामिल किया गया है,. एलसीजी के लिए पंत की फॉर्म में न होना पहले से बड़ी टेंशन है. रयान रिकेल्टन और विल जैक्स भी आईपीएल के बाकी सीजन में नहीं दिखेंगे.
इसके बाद कई ऐसे खिलाड़ी है जो लीग मैचों के बाद प्लेऑफ से बाहर हो जाएंगे.जोस बटलर इनमें सबसे बड़ा नाम है. जीटी की उनकी कमी खलेगी.उनकी जगह श्रीलंका के कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया गया है. एमआई की तरफ से खेलने वाले रयान रिकेल्टन और विल जैक्स के कवर के तौर पर जॉनी बेयरस्टो और रिचर्ड ग्लीसन हैं.