IPL 2025: बार-बार मैदान पर बवाल काटना पड़ा भारी, दिग्वेश राठी हुए बैन

Published on: 20 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
मैदान पर बार-बार बवाल काटने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी दिग्वेश राठी सस्पेंड हो गए हैं. राठी कल के मैच में अभिषेक शर्मा के साथ लड़ाई की. राठी को सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ झड़प के बाद आचार संहिता के उल्लंघन से अधिक डिमेरिट अंक प्राप्त होने के कारण टीम के अंतिम लीग चरण के मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है.
इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा का विकेट लिया. इसके बाद अपने स्टाइल में नोटबुक सेलिब्रेशन किया औऱ उन्हें बाहर जाने का इशारा किया. अभिषेक को ये ठीक नहीं लगा और वे लौट कर आए तो बहस हो गई.
अगले मैच के लिए बैन
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, चूंकि इस सीजन में उनके खाते में पांच डिमेरिट अंक हैं जिसके कारण उन्हें एक मैच के लिए निलंबित किया गया है. इसलिए दिग्वेश को अब एलएसजी के अगले मैच 22 मई 2025 को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए निलंबित कर दिया जाएगा.
अभिषेक शर्मा पर जुर्माना
आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है. इस घटना के कारण अभिषेक पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया, जो इस सत्र में पहली बार आचार संहिता का उल्लंघन था.