'फोन उठाओ और धोनी से बात करो', IPL में फ्लाप चल रहे ऋषभ पंत को सहवाग ने दी सलाह

Published on: 05 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
आईपीएल इतिहास का सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में बुरी तरह से फ्लाप रहे हैं. 27 करोड़ में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था, लेकिन टीम इंडिया के ये धाकड़ प्लेयर आईपीएल एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहा है. अभी तक उनके बल्ले से कोई विस्फोटक पारी देखने को नहीं मिली है. आलोचना के बीच वीरेंद्र सहवाग ने पंत को सलाह दी है कि वे अपने आइडल महेंद्र सिंह धोनी से बात करें.
पंत 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन यह सीजन उनके लिए अब तक बुरे सपने की तरह रहा है. पंत 11 पारियों में मात्र 128 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 99.22 का है. धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ वे 18 रन बनाकर आउट हो गए.
रूटीन से पड़ता है खेल पर असर
भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि पंत को अपना पुराना फुटेज देखना चाहिए, करियर में ऐसा दौर आता है. इसमें आपको खुद पर काम करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मैं इस बात को समझता हूं कि पंत किस दवाब में होंगे. उन्हें अपने पुराने क्लिप्स दो देखने चाहिए, ये कॉन्फिडेंस देगा. साथ ही रूटीन को चेक करना होगा कि उनका रूटीन कैसा है. सहवाग ने कहा कि कभ-कभी रूटीन खराब होने कारण भी खेल पर असर पड़ता है.
धोनी से बात करो
सहवाग ने कहा कि 2006-2007 में मैं भी संघर्ष कर रहा था, रन नहीं बन रहे थे औऱ मैं टीम इंडिया से बाहर हो गया. फिर राहुल द्रविड़ ने कहा कि तुम अपनी रूटीन चेक करो, जब तुम रन बना रहे थे तब रूटीन क्या था औऱ अब क्या है. सहवाग ने कहा कि पंत को धोनी से अपनी बल्लेबाजी और फॉर्म के बारे में बात करनी चाहिए. फोन उठाएं और कॉल कर के बात करें, धोनी उनके रोल मॉडल हैं.