रोहित शर्मा ने टेस्ट को कहा अलविदा, कौन होगा टीम इंडिया का नया कप्तान, गिल के साथ ये 2 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

Published on: 07 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Rohit Sharma announces Test retirement: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम और वनडे क्रिकेट टी के कप्तान रहे रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. किसी को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी कि रोहित शर्मा इस तरह से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करेंगे. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिट रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान कौन संभालेगा. रेस में तीन नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कौन वो तीन खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान हो सकते हैं.

रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 40.58 की औसत से 4302 रन बनाए हैं. टेस्ट में रोहित शर्मा का हाईएस्ट स्कोर 212 रन रहा है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 12 शतक लगाए हैं और 18 अर्धशतक.
रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद कौन होगा भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान
भारतीय टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा के रिटायरमेंट लेने के बाद तीन खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी संभाल सकते हैं. शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह का नाम रेस में शामिल हैं.
शुभमन गिल
शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. गिल का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है. गिल ने 32 टेस्ट मैच खेले हैं. अब तक वह 5 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 35.06 का है. उन्होंने टेस्ट में अब ततक 1893 रन बनाए हैं. गिल भारतीय टीम के लिए टी20 में जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तानी की थी. वहीं, आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तानी कर रहे हैं. वह अच्छी फॉर्म में भी है. चयनकर्ताओं की नजर में उन्हें कप्तान बनाने पर रहेगी.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को भी टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी का दावेदार माना जा रहा है. उन्होंने 43 टेस्ट मैचों में 42.11 की औसत से कुल 4005 रन बनाए हैं. पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. पंत ने दिल्ली के लिए रणजी में कप्तानी की है. इसके साथ उन्होंने भारत के लिए टी20 में कप्तानी भी की है. वर्तमान में पंत आईपीएल में लखनऊ के लिए कप्तानी कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह को भी इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान का दावेदार माने जा रहे हैं. उन्होंने अब तक 45 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 45 टेस्ट मैचों में 205 विकेट लिए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से कप्तानी भी कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह भारतीय टीम के उपकप्तान भी थे.
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और संजय बांगड़ ने खेले जा रहे चेन्नई और कोलकाता के मैच में कहा कि संभावना है कि जसप्रीत बुमराह को ही भारतीय चयनकर्ता टेस्ट क्रिकेट की कमान सौंपे क्योंकि बुमराह के पास अच्छा खासा अनुभव है. वह टेस्ट में भारतीय टीम के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं.