Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से पहले घर-घर सैनेटरी पैड पहुंचाएगी कांग्रेस, कवर पर राहुल गांधी की तस्वीर पर मचा बवाल

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Garima Singh
Bihar Chunav 2025: बिहार में चुनावी माहौल गरमाने लगा है. शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने राज्य की नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला और पार्टी की आगामी रणनीति का खुलासा किया. उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस बिहार की 5 लाख महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी पैड वितरित करेगी. खास बात यह है कि इन सैनिटरी पैड के पैकेट्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर छपी होगी, जिसने राजनीतिक हलकों में नया विवाद खड़ा कर दिया है.
कांग्रेस की इस पहल का नाम "माई-बहन मान योजना" रखा गया है, जिसे अखिल भारतीय महिला कांग्रेस द्वारा संचालित किया जाएगा. इस योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को न केवल मुफ्त सैनिटरी पैड उपलब्ध कराए जाएंगे, बल्कि उन्हें 2500 रुपये की मासिक सम्मान राशि भी प्रदान की जाएगी. सैनिटरी पैड के पैकेट पर लिखा है, "माई-बहन मान योजना, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस, जरूरतमंद महिलाओं को सम्मान राशि- 2500 रुपये महीना".
माई-बहन मान योजना
प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, "बिहार के परिपेक्ष्य में महिलाओं के लिए हमने विशेष तैयारी की है. राज्य की महिलाओं को सैनिटरी पैड उपलब्ध कराया जाएगा, जो हर महिला तक पहुंचेगा. इसके लिए हम एक व्यापक अभियान शुरू करने जा रहे हैं. हमारा लक्ष्य 5 लाख महिलाओं को सैनिटरी पैड बांटना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है." उन्होंने जोर देकर कहा कि महिला कांग्रेस इस अभियान के जरिए महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान को प्राथमिकता देगी.
बीजेपी का पलटवार
राहुल गांधी की तस्वीर पर आपत्तिकांग्रेस की इस पहल पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कड़ा ऐतराज जताया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इस कदम को महिलाओं का अपमान करार दिया. उन्होंने कहा, "सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर छापना बिहार की महिलाओं का अपमान है. कांग्रेस एक महिला विरोधी पार्टी है. बिहार की महिलाएं कांग्रेस और आरजेडी को आगामी चुनावों में सबक सिखाएंगी." बीजेपी का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
कांग्रेस का जवाब: स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर जोर
कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए है. पार्टी का कहना है कि सैनिटरी पैड वितरण के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित किया जा सके.
बिहार में बदलाव की बयार
कांग्रेस की इस योजना को बिहार में महिलाओं के बीच सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. पार्टी का दावा है कि यह अभियान न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करेगा, बल्कि महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त भी बनाएगा. हालांकि, सैनिटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर को लेकर उठा विवाद इस अभियान को राजनीतिक रंग दे सकता है.