'ये सब चीजें हम बर्दाश्त नहीं', तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकालने जाने पर क्या बोले तेजस्वी यादव

Published on: 25 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने रविवार (25 मई) को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित करने का ऐलान किया. इस फैसले के साथ ही लालू ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि तेज प्रताप की अब पार्टी और परिवार में कोई भूमिका नहीं होगी. इस निर्णय पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने इस निष्कासन पर दुख जताया. उन्होंने कहा, "हमें ये सब चीज़ें नहीं अच्छा लगता है न हम इसे बर्दाश्त करते हैं." उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी प्राथमिकता बिहार की जनता की सेवा करना है. तेजस्वी ने कहा, "हम अपना काम कर रहे हैं, बिहार के प्रति हम समर्पित हैं. ऐसे में हम जनता के दुख-सुख में भाग ले रहे हैं और जनता के मुद्दे को उठा रहे हैं.
परिवार और राजनीति का अलगाव
तेज प्रताप के निष्कासन पर टिप्पणी करते हुए तेजस्वी ने निजी और राजनीतिक जीवन को अलग करने की बात कही. उन्होंने कहा, "जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है, राजनीतिक जीवन और निजी जीवन अलग होता है. क्योंकि वह बड़े हैं, निजी जीवन के निर्णय लेने का उनको अधिकार है. क्या सही होगा और क्या नुक़सान होगा ये निर्णय वह खुद लें." तेजस्वी ने यह भी साफ किया कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट के माध्यम से अपनी भावनाओं को स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने दोहराया,"राष्ट्रीय अध्यक्ष दल के नेता ने अपने ट्वीट के माध्यम से अपनी भावनाएं स्पष्ट कर दी हैं. हम ऐसी चीज़ों को पसंद नहीं करते हैं और न हम बर्दाश्त कर सकते हैं.
तेजप्रताप यादव ने फेसबुक हैक होने का दावा किया
हालांकि, इस निष्कासन से पहले तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से एक विवादास्पद पोस्ट सामने आई थी, जिसे लेकर विपक्ष ने आरजेडी की जमकर आलोचना की. इसके जवाब में बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था, क्योंकि एक पोस्ट वायरल हो गई थी जिसमें दावा किया गया था कि वह अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में थे.