'पत्नी के प्यार में...', वो Facebook पोस्ट जिसकी वजह से पार्टी से बाहर निकाल दिए गए तेज प्रताप

Published on: 25 May 2025 | Author: Garima Singh
Tej Pratap Yadav social media controversy: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को उनके 'गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार' के लिए पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया है. यह निर्णय एक सोशल मीडिया विवाद के बाद लिया गया, जिसने न केवल पार्टी के भीतर हलचल मचाई बल्कि सामाजिक स्तर पर भी तीखी प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया. इस कदम ने बिहार की राजनीति में एक नया तूफान खड़ा कर दिया है.
लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी करते हुए तेज प्रताप के व्यवहार पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने लिखा, 'व्यक्तिगत जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है. एक्स पोस्ट के साथ ही लालू ने बेटे को पार्टी और परिवार से भार निकाल दिया. लालू ने यह भी साफ़ किया कि तेज प्रताप अपने निजी जीवन के निर्णय स्वयं लेने के लिए स्वतंत्र हैं.
निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 25, 2025
सोशल मीडिया पोस्ट से उपजा विवाद
इस पूरे विवाद की शुरुआत तेज प्रताप के वैरिफाइड फेसबुक अकाउंट से की गई एक पोस्ट से हुई. इस पोस्ट में तेज प्रताप ने 'अनुष्का यादव' नाम की एक महिला के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में होने का दावा किया. पोस्ट में एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'इस तस्वीर में जो दिख रही हैं वो अनुष्का यादव हैं. हम पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं. हम प्यार में हैं और 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं.
मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तश्वीरो को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है,मैं अपने सुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दे....
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 24, 2025
यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई. सोशल मीडिया यूजर्स ने तेज प्रताप को उनकी पूर्व शादी की याद दिलाई, जो 2018 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी. यह शादी जल्द ही विवादों में घिर गई थी, जब ऐश्वर्या ने तेज प्रताप पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और उन्हें घर से निकाल दिया गया.
तेज प्रताप का दावा अकाउंट हैक हुआ
विवाद बढ़ने के बाद तेज प्रताप ने एक्स पर सफाई दी और दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. उन्होंने लिखा, "मेरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैक कर लिया गया है और मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट किया गया है.' उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके और उनके परिवार को "बदनाम करने और परेशान करने की साजिश" का हिस्सा है. हालांकि, इस स्पष्टीकरण के बावजूद, लालू प्रसाद यादव ने सख्त कदम उठाते हुए तेज प्रताप को निष्कासित करने का फैसला किया।