पहले जड़ा थप्पड़, फिर लात-घूसों की बरसात, वीडियो में देखें कैसे एक कॉफी कप को लेकर शख्स ने काटा बवाल

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Garima Singh
Namma Filter Coffee: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां स्थित नम्मा फिल्टर कॉफी कैफे में बुधवार को कुछ ग्राहकों ने एक कर्मचारी पर हमला कर दिया. यह पूरी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब एक ग्राहक ने कर्मचारी से अतिरिक्त कॉफी कप की मांग की. कैफे के कर्मचारी ने नीतियों का हवाला देते हुए अतिरिक्त कप देने से मना कर दिया और ग्राहक को सुझाव दिया कि वे एक और कप कॉफी खरीद सकते हैं. इस बात से नाराज होकर ग्राहकों ने कर्मचारी के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी.
देखते-देखते बढ़ा विवाद
बात यहीं नहीं रुकी, विवाद बढ़ने पर कुछ लोगों ने कर्मचारी पर हमला बोल दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित कर्मचारी काउंटर पर अपनी कुर्सी पर बैठा था, तभी एक व्यक्ति ने उसे थप्पड़ मारा और फिर चेहरे पर मुक्का जड़ दिया. जब कर्मचारी ने बचाव की कोशिश की, तो अन्य लोग भी शामिल हो गए और उसे पीटना शुरू कर दिया. एक हमलावर ने कर्मचारी को काउंटर से घसीटकर दूर ले जाकर और मारपीट की.
Shocking: A staffer at Namma Filter Coffee, Bengaluru, was assaulted after denying an extra cup per café policy.
— Jeetwin News (@JeetwinNews) July 3, 2025
CCTV shows him being punched & kicked by a group of men.
The incident occurred at 6:50 PM in Seshadripuram. Police complaint filed. #JusticeForStaff pic.twitter.com/F8EwYMmtkJ
कैफे कर्मचारियों का हस्तक्षेप
कैफे के अन्य कर्मचारियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर अपने साथी को बचाने की कोशिश की. इस बीच, शेषाद्रिपुरम पुलिस स्टेशन में इस घटना की शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है.