PM Modi Rajasthan Visit: बीकानेर से PM मोदी का सख्त संदेश, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोले- 'जब सिंदूर बारूद बनता है, तो दुनिया देखती है अंजाम'

Published on: 22 May 2025 | Author: Ritu Sharma
PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक में जनसभा को संबोधित करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सशक्त और भावुक संदेश दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया ने देख लिया है कि जब देश की बहनों का सिंदूर बारूद में बदलता है, तो उसका नतीजा क्या होता है.
ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवाद को करारा जवाब
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की याद दिलाते हुए कहा, “22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमारी बहनों से उनका धर्म पूछकर उनका सिंदूर मिटाने की कोशिश की. लेकिन वो भूल गए कि भारत मां के बेटे कब चुप बैठते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “दुनिया भर ने देख लिया जब सिंदूर बारूद बन जाता है तब नतीजा क्या होता है.”
हर भारतीय के दिल में लगी थी गोली
पीएम मोदी ने भावुक अंदाज़ में कहा कि आतंकवादियों ने गोली जरूर जवानों पर चलाई थी, लेकिन वो गोली 140 करोड़ देशवासियों के दिल में जाकर चुभी थी. "पूरा देश उस वक्त एकजुट हुआ, हर नागरिक ने संकल्प लिया कि इन दरिंदों को उनके किए की सज़ा दी जाएगी – और वो भी ऐसी सज़ा जो उनकी सोच से भी बाहर हो," उन्होंने कहा.
सेना के पराक्रम को किया सलाम
प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना के साहस और पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज पूरे देश ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी ताकत दिखाई है. उन्होंने गर्व से कहा, ''आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के पराक्रम से, हम सभी ने उस संकल्प को पूरा किया है.''
नारी सम्मान और राष्ट्र सुरक्षा का प्रतीक बना 'ऑपरेशन सिंदूर'
इसके अलावा, पीएम मोदी के इस बयान ने साफ कर दिया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' केवल सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह नारी सम्मान, राष्ट्रगौरव और आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक युद्ध का प्रतीक बन चुका है.