शादी का वादा कर युवती को दिया धोखा, करता रहा बलात्कार; फिर थाने पहुंची पीड़िता

Published on: 04 Jul 2025 | Author: Princy Sharma
Bijnor Assault Case: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने एक दलित युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया. जब पीड़िता को सच्चाई का अहसास हुआ, तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पूरा मामला कोतवाली शहर थाना क्षेत्र से जुड़ा है. पीड़िता ने 30 जून को पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया कि ग्राम तिसोतरा थाना नांगल निवासी अदनान पुत्र बब्लू ने उससे शादी का वादा किया और इस बहाने उसके साथ गलत संबंध बनाए. काफी समय तक भरोसा देने के बाद आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया.
SC/ST एक्ट की धाराएं
पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया. जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता अनुसूचित जाति (SC) से संबंध रखती है. इस आधार पर SC/ST एक्ट की धाराएं भी मुकदमे में जोड़ी गईं, जिससे केस और भी गंभीर बन गया.
आरोपी अदनान को किया गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने तेजी से काम करते हुए 2 जुलाई को आरोपी अदनान को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं बिजनौर पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस तरह के मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और आरोपी को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी.
यह घटना सिर्फ एक मामला नहीं है, बल्कि ऐसे सैकड़ों मामलों की बानगी है, जहां शादी का झांसा देकर लड़कियों को धोखा दिया जाता है. यह समाज के लिए एक चेतावनी है कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है.