PM Narendra Modi Varanasi: वाराणसी पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, 2183 करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Babli Rautela
PM Narendra Modi Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. इस महत्वपूर्ण अवसर पर वे कुल 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यह दौरा पवित्र श्रावण मास और रक्षाबंधन के त्योहार से ठीक पहले हो रहा है, जिससे काशीवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, शिक्षा के क्षेत्र में उन्नयन, खेल सुविधाओं का विकास, पर्यटन को बढ़ावा देने वाले कार्यों और बुनियादी ढांचे की मजबूती जैसी योजनाएं शामिल हैं. इनसे न केवल वाराणसी बल्कि समूचे पूर्वांचल क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'पावन श्रावण मास में रक्षाबंधन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 2183.45 करोड़ की 52 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.'
दिव्यांगों और किसानों को बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री इस दौरे में दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को सहायक उपकरण भी वितरित करेंगे, जिससे उनके जीवन में सुविधा और आत्मनिर्भरता आए. इसके साथ ही, किसानों के लिए एक ऐतिहासिक पहल करते हुए वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे. इस चरण में 9.70 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी, जो ग्रामीण भारत की आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने में मदद करेगी.
सेवापुरी में विशाल जनसभा का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में आयोजित की जा रही है. यहां 50,000 से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है. काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया, 'प्रधानमंत्री मोदी का यह 51वां काशी दौरा होगा.'
पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके पश्चात वे हेलीकॉप्टर से जनसभा स्थल के लिए रवाना हुए.