पूर्व प्रधानमंत्री के पोते को रेप केस में आजीवन कारावास की सजा, 11 लाख का जुर्माना भी लगा

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
जेडीएस के पूर्व सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पौत्र प्रज्वल रेवन्ना को कर्नाटक के मैसूरु के केआर नगर की एक घरेलू सहायिका के साथ बलात्कार और उसे रिकॉर्ड करने के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही उन पर 11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
पीड़िता को मुआवजा
अदालत ने 11 लाख रुपये के जुर्माने की राशि को बलात्कार पीड़िता को मुआवजे के रूप में देने का आदेश दिया है. यह फैसला मामले के दर्ज होने के मात्र 14 महीने बाद आया. कोर्ट ने इस मामले पर पूरी तेजी के साथ काम किया. यह मामला आपराधिक जांच विभाग (CID) के साइबर क्राइम स्टेशन में दर्ज किया गया था, जिसमें प्रज्वल पर दो बार बलात्कार करने और घटना को रिकॉर्ड करने का आरोप था.
वायरल हुए थे प्रज्वल के अश्लील वीडियो
प्रज्वल रेवन्ना, जो हासन से लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार थे, तब सुर्खियों में आए जब चुनाव से पहले उनके द्वारा बनाए गए कथित अश्लील वीडियो वाला एक पेन ड्राइव प्रसारित हुआ. हालांकि, प्रज्वल ने दावा किया कि उनके साथ जुड़े "अश्लील वीडियो" को छेड़छाड़ करके बनाया गया था और इस संबंध में उन्होंने शिकायत भी दर्ज की थी.
त्वरित सुनवाई और सजा
इस मामले की सुनवाई असाधारण रूप से तेजी से पूरी हुई. प्रज्वल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों ने उनके राजनीतिक करियर को गहरा झटका दिया है. अदालत ने उनके अपराध की गंभीरता को देखते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई. यह फैसला कर्नाटक की न्यायिक प्रणाली में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.