UP Power House Suicide: 91 हजार का नोटिस आते ही युवक ने उठाया खौफनाक कदम, ऑफिस पहुंचते ही कर डाली ऐसी हरकत...

Published on: 15 May 2025 | Author: Anvi Shukla
UP Power House Suicide: मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने बिजली बिल बकाया होने के चलते आत्महत्या करने की कोशिश की.
घटना 9 मई की है जब तुगलकपुर कमहेड़ा निवासी हरेंद्र का बिजली कनेक्शन बिल न चुकाने पर काट दिया गया. बिजली विभाग इन दिनों बकाया वसूली अभियान चला रहा है, जिसके अंतर्गत हरेंद्र का 91 हजार रुपये का बकाया बिल होने पर यह कार्रवाई की गई.
बिजली घर पहुंचकर युवक ने लगाया फंदा
कनेक्शन कटने से आहत होकर हरेंद्र गुस्से और निराशा में पुरकाजी स्थित बिजली घर पहुंचा. वहां मौजूद लोगों के अनुसार, हरेंद्र ने पंखे से लटक कर आत्महत्या का प्रयास किया. मौके पर मौजूद संविदा कर्मियों की सतर्कता के चलते उसकी जान बच गई. उसे तुरंत नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया. इस समय उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
जांच में जुटा बिजली विभाग और पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुरकाजी के जूनियर इंजीनियर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने जांच का जिम्मा एसडीओ कपिल मुनि को सौंपा है. विभाग को कुछ संविदा कर्मियों की भूमिका पर संदेह है. आशंका जताई जा रही है कि 'कहीं यह कदम किसी ने उकसाकर तो नहीं उठवाया?' विभाग इस पहलू की भी गहराई से जांच कर रहा है.
क्या बदनाम करने की साजिश थी?
बिजली विभाग को शक है कि यह घटना विभाग की छवि खराब करने के उद्देश्य से प्रेरित हो सकती है. फिलहाल पुलिस और विभागीय टीम संयुक्त रूप से जांच कर रही है. 'हम मामले की निष्पक्ष जांच करवा रहे हैं. अगर किसी ने युवक को उकसाया है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' — आशुतोष कुमार, अधिशासी अभियंता
हरेंद्र की हालत अब स्थिर
जानकारी के मुताबिक, हरेंद्र की हालत अब खतरे से बाहर है. चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज जारी है. विभागीय स्तर पर उसके बिजली बिल और भुगतान इतिहास की भी समीक्षा की जा रही है.