Anushka Sharma Note: 'वो आंसू याद रहेंगे', पति विराट रोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट

Published on: 12 May 2025 | Author: Babli Rautela
Anushka Sharma Emotional Note: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के कुछ घंटों बाद, उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने उनके लिए एक मार्मिक नोट साझा किया. इस भावुक संदेश ने न केवल कोहली के 14 साल के शानदार टेस्ट करियर को सम्मान दिया, बल्कि उनके अनदेखे संघर्षों और खेल के प्रति समर्पण को भी उजागर किया.
इंस्टाग्राम पर विराट के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए अनुष्का ने लिखा, 'लोग रिकॉर्ड और मील के पत्थर की बात करेंगे, लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो तुमने कभी नहीं दिखाए, उन संघर्षों को जो किसी ने नहीं देखा, और उस अटूट प्यार को जो तुमने टेस्ट क्रिकेट को दिया.'
विराट रोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा
अपनी पोस्ट में आगे प्यार लुटाते हुए अनुष्का ने लिखा, 'मुझे पता है कि इसने तुमसे कितना कुछ लिया. हर सीरीज के बाद तुम थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र लौटे. तुम्हें विकसित होते देखना मेरे लिए सौभाग्य है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने हमेशा सोचा था कि तुम सफेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहोगे, लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल की सुनी. मेरा प्यार, तुमने इस अलविदा का हर पल कमाया है ❤️.'
विराट का टेस्ट करियर
विराट ने 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनके सात दोहरे शतक किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक हैं. वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी रहे, जिन्होंने 68 टेस्ट में 40 जीत हासिल कीं. सोमवार को अपने संन्यास की घोषणा में कोहली ने लिखा, 'सफेद कपड़ों में खेलना एक निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, और छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता, मेरे साथ रहेंगे. मैंने इसमें सब कुछ दिया, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से ज्यादा दिया.'
अनुष्का हमेशा विराट के करियर में उनकी सबसे बड़ी समर्थक रही हैं. चाहे स्टेडियम में उनकी हौसला-अफजाई करना हो या सोशल मीडिया पर प्रेरक संदेश साझा करना, वह हर कदम पर उनके साथ रहीं. 2017 में उनकी शादी के बाद से अनुष्का ने कई अंतरराष्ट्रीय दौरों और टूर्नामेंटों में विराट का साथ दिया. उनकी बेटी वामिका और बेटा अकाय के जन्म के बाद भी यह जोड़ी एक-दूसरे के प्रति समर्पित रही.