Hera Pheri 3: '100 फीसदी फिल्म नहीं करेगी काम', हेरा फेरी 3 से 'बाबूराव' के बाहर होने पर सुनील शेट्टी का बड़ा दावा

Published on: 21 May 2025 | Author: Babli Rautela
Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 से परेश रावल के बाहर होने की खबर ने फैंस को झटका दिया है. उनकी बाबूराव गणपतराव आप्टे की भूमिका फ्रेंचाइजी का दिल मानी जाती है. अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ परेश ने पहले प्रोमो की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक उनके हटने से विवाद खड़ा हो गया. इसका कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन यह खबर फैंस के लिए निराशाजनक है.
अपनी हालिया फिल्म केसरी वीर के प्रमोशन के दौरान सुनील शेट्टी ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'हेरा फेरी 3 परेश रावल के बिना 100% नहीं हो सकती. मेरे और अक्षय के बिना इसके 1% चांस हो सकते हैं, लेकिन बाबूराव के बिना यह काम नहीं करेगा.'
डायरेक्टर ने जताया दुख
फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दुख जताया. उन्होंने कहा, 'परेश का जाना मेरे लिए सदमा है. हमने शूटिंग शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक उन्होंने पीछे हटना शुरू कर दिया. उन्होंने कोई सफाई नहीं दी.' प्रियदर्शन ने यह भी साफ किया कि उनके और परेश के बीच कोई रचनात्मक मतभेद नहीं थे. उन्होंने परेश को परिवार का हिस्सा बताया और उनके फैसले पर हैरानी जताई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने हेरा फेरी 3 को बीच में छोड़ने के लिए परेश रावल के खिलाफ 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगते हुए मुकदमा दायर किया है. अक्षय ने फ्रेंचाइजी के अधिकार फिरोज नाडियाडवाला से खरीदे थे, और परेश का अचानक हटना प्रोडक्शन के लिए नुकसानदायक रहा. हालांकि, परेश ने X पर दावा किया कि उनके और प्रियदर्शन के बीच कोई रचनात्मक मतभेद नहीं हैं.
फैंस का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर फैंस ने परेश के बिना हेरा फेरी 3 की कल्पना को असंभव बताया. एक यूजर ने लिखा, 'बाबूराव के बिना हेरा फेरी चाय बिना शक्कर जैसी है.' फैंस का कहना है कि परेश की कॉमिक टाइमिंग और संवाद अदायगी ने इस फ्रेंचाइजी को अमर बनाया.