Mujhse Shaadi Karogi 2: 'मुझसे शादी करोगी 2' से कटा सलमान खान और अक्षय का पत्ता, फिल्म में दिखेगी इन दो एक्टर की जोड़ी

Published on: 02 May 2025 | Author: Antima Pal
Mujhse Shaadi Karogi 2: सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत कल्ट क्लासिक फिल्म 'मुझसे शादी करोगे' का सीक्वल बनने की खबर है. डेविड धवन द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित मूल फिल्म अपने कॉमेडी के लिए प्रशंसकों द्वारा पसंद की जाती रही है. अब ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म के सीक्वल पर काम चल रहा है और इस बार सलमान और अक्षय की जगह वरुण धवन और कार्तिक आर्यन नजर आ सकते हैं. जहां इस अपडेट ने प्रशंसकों के बीच काफी चर्चा पैदा कर दी है, वहीं निर्माताओं की ओर से आधिकारिक घोषणा का अभी भी इंतजार है.
'मुझसे शादी करोगी 2' से कटा सलमान खान और अक्षय का पत्ता
कहा जा रहा है कि साजिद इस कॉमेडी फिल्म के सीक्वल को फिर से बनाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. साथ में इन दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर धमाल मचा सकती हैं. लेकिन स्क्रिप्टिंग अभी शुरू ही हुई है और साजिद स्क्रिप्ट से पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद कास्टिंग पर फैसला करेंगे.
30 जुलाई साल 2004 को रिलीज हुई थी 'मुझसे शादी करोगी'
पिंकविला की एक रिपोर्ट में पहले खुलासा किया गया था "मुझसे शादी करोगी 2 अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में है और इसका अंतिम परिणाम इस बात पर निर्भर करता है कि स्क्रिप्ट कैसी बनती है. अगर साजिद स्क्रिप्ट से खुश होते हैं, तो वह कास्टिंग शुरू कर देंगे और अगर स्क्रिप्ट से बात नहीं बनी तो साजिद फिर फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल देंगे. 2024 में फिल्म ने अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं. बता दें कि 'मुझसे शादी करोगी' 30 जुलाई साल 2004 को रिलीज हुई थी.
'जवानी तो इश्क होना है' में नजर आएंगे वरुण धवन
वरुण की बात करें तो वह फिलहाल पूजा हेगड़े के साथ है 'जवानी तो इश्क होना है' की शूटिंग कर रहे हैं. दूसरी ओर कार्तिक के पास कई फिल्में हैं. उन्होंने नागज़िला की घोषणा की है, जो 14 अगस्त, 2026 को रिलीज होगी और उनके पास अनुराग बसु द्वारा निर्देशित श्रीलीला के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट भी है.