Raja Shivaji Poster: रितेश देशमुख की ‘राजा शिवाजी’ का पहला धमाकेदार पोस्टर रिलीज, छत्रपति शिवाजी महाराज को दी सिनेमाई श्रद्धांजलि

Published on: 21 May 2025 | Author: Babli Rautela
Raja Shivaji Poster: एक्टर-डायरेक्टर रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म राजा शिवाजी का पहला पोस्टर 21 मई 2025 को रिलीज हुआ. इस पोस्टर को अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की गौरव गाथा की झलक दिखाई गई. रितेश इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं और इसका डायरेक्शन भी कर रहे हैं. पोस्टर में उनकी आंशिक झलक ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है.
पोस्टर शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, 'भारत के महान योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज को सिनेमाई श्रद्धांजलि देने का सौभाग्य और सम्मान मिला है.' यह फिल्म जियो स्टूडियोज और मुंबई फिल्म कंपनी के बैनर तले बन रही है और 1 मई 2026 को मराठी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.
कब रिलीज होगी रितेश देशमुख की ‘राजा शिवाजी’
राजा शिवाजी में रितेश के साथ संजय दत्त, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान, अमोल गुप्ते और जेनेलिया देशमुख जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट 1 मई 2026 तय की गई है. सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे 'महाराष्ट्र का गौरव' बताते हुए रितेश की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'रितेश भाऊ, यह फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी!'
छत्रपति शिवाजी पर बनी फिल्में
रितेश उन सितारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. अक्षय कुमार ने महेश मांजरेकर की वेदत मराठे वीर दौडले सात में यह भूमिका निभाई, जबकि ऋषभ शेट्टी द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज में नजर आए. हालांकि, कुछ X पोस्ट्स में सुझाव दिया गया कि रितेश की फिल्म की घोषणा के बाद अन्य प्रोजेक्ट्स को टालना चाहिए.
पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. लोकसत्ता लाइव ने लिखा, 'रितेश का राजा शिवाजी अंगों में सिहरन पैदा करता है.' दूसरे यूजर ने कहा, 'यह फिल्म शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा को दुनिया तक पहुंचाएगी.' फैंस ने पोस्टर की भव्यता और रितेश के निर्देशन की तारीफ की.