Rakesh Poojary Death: 33 साल के कन्नड़ कॉमेडियन राकेश पुजारी की मौत, दोस्त की मेहंदी में हार्ट अटैक से तोड़ा दम

Published on: 12 May 2025 | Author: Babli Rautela
Rakesh Poojary Death: कन्नड़ मनोरंजन इंडस्ट्री में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर राकेश पुजारी का 11 मई 2025 की रात को अचानक निधन हो गया. मात्र 33 साल की आयु में, राकेश ने करकला, उडुपी में एक दोस्त की मेहंदी समारोह के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद अंतिम सांस ली. उनके असामयिक निधन ने फैंस और सहकर्मियों को गहरे सदमे में डाल दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उडुपी के होदे निवासी राकेश पुजारी अपने दोस्तों के साथ करकला में एक निजी मेहंदी समारोह में शामिल थे. रात के समय, वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. बताया जा रहा है कि राकेश ने हाल ही में 'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग पूरी की थी और इस समारोह में शामिल होने आए थे. उनके करीबी मित्र गोविंदे गौड़ा (जिजी) ने बताया कि राकेश को कोई पूर्व स्वास्थ्य समस्या नहीं थी, जिसने इस घटना को और भी चौंकाने वाला बना दिया.
कॉमेडी खिलाड़ीगलु से मिली प्रसिद्धि
राकेश पुजारी ने 2020 में जी कन्नड़ के पॉपुलर रियलिटी शो 'कॉमेडी खिलाड़ीगलु' के तीसरे सीजन में जीत हासिल कर कर्नाटक में अपनी पहचान बनाई. उनकी अनोखी हास्य शैली और दर्शकों से जुड़ने की सहज क्षमता ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. इससे पहले, 2018 में वह इस शो के दूसरे सीजन में रनर-अप टीम का हिस्सा रहे थे. शो की जज रक्षिता प्रेम ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'मुझे अपने बेटे की कमी खलेगी.' राकेश को 8 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया था.
थिएटर से सिनेमा तक का सफर
राकेश की कला यात्रा चैतन्य कलाविदरु थिएटर समूह से शुरू हुई थी. 2014 में तुलु रियलिटी शो 'कडाले बाजिल' ने उन्हें शुरुआती पहचान दिलाई. लगभग 150 ऑडिशनों के बाद, उनकी मेहनत रंग लाई और वह 'कॉमेडी खिलाड़ीगलु' का हिस्सा बने. टेलीविजन के अलावा, राकेश ने कन्नड़ और तुलु सिनेमा में भी अहम योगदान दिया. उनकी कन्नड़ फिल्मों में 'पैलवान' और 'इदु एनथा लोकवय्या' शामिल हैं, जबकि तुलु सिनेमा में 'पेटकम्मी', 'अम्मेर पुलिस', 'पम्मना द ग्रेट', 'उमिल' और 'इलोकेल' जैसी फिल्में उनकी प्रतिभा का प्रमाण हैं.
राकेश ने कन्नड़ धारावाहिक 'हिटलर कल्याण' में अपनी भूमिका से दर्शकों का दिल जीता. इसके अलावा, उन्होंने तटीय कर्नाटक के रियलिटी शो जैसे 'बाले तेलीपाले', 'मे 22', 'स्टार' और 'तुयिनाय पोये' में भी अपनी प्रतिभा दिखाई. थिएटर में उनकी सक्रियता ने उन्हें एक बहुमुखी कलाकार के रूप में स्थापित किया.