War 2 Scene Leaked: ऋतिक रोशन ने दिखाई जबरदस्त तलवारबाजी, फिल्म वॉर 2 का सीन हुआ लीक

Published on: 04 May 2025 | Author: Babli Rautela
War 2 Scene Leaked: ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म वॉर 2 से एक बेहद दिलचस्प सीन लीक हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस लीक के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता कई गुना बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में ऋतिक रोशन को जापानी मठ के बैकग्राउंड में देखा जा सकता है, जहां वह जापानी तलवार के साथ एक्शन करते नजर आ रहे हैं. धुंध से भरे परिवेश में फिल्माया गया यह दृश्य एक एपिक तलवारबाजी सीक्वेंस होने का इशारा देता है.
ट्वीट के मुताबिक, यह सीन मुंबई के अंधेरी वाईआरएफ स्टूडियो में शूट किया गया है. सेट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह 300 साल पुरानी राजशाही और धुंध से ढकी पहाड़ी के ऊपर बने मठ जैसा प्रतीत होता है, जिससे सीन में रोमांच का अनुभव मिल सके.
वॉर 2 से लीक हुआ ऋतिक रोशन का सीन
वॉर 2 ऋतिक रोशन की 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर का सीक्वल है. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जबकि पटकथा अब्बास टायरवाला ने लिखी है. निर्माता की कुर्सी पर सिद्धार्थ आनंद और आदित्य चोपड़ा हैं.
Leaked picture of #HritikRoshan from War 2
— Let's Talk TV|Latest Updates (@letstalktv___) May 3, 2025
Somebody's cooking. pic.twitter.com/6cAMYOvneU
फिल्म में ऋतिक के साथ साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट 14 अगस्त, 2025 है, और इस एक्शन थ्रिलर के जरिए फैंस को एक बार फिर दमदार स्टंट्स और शानदार कहानी का अनुभव मिलने वाला है.
ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो वॉर 2 के अलावा ऋतिक रोशन कई अन्य दिलचस्प प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं. उनके पास कृष 4, अल्फा लाइनअप हैं. कृष 4 के साथ ऋतिक रोशन निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. हाल ही में उनकी बहन सुनैना रोशन ने खुलासा किया कि जब ऋतिक ने अपने निर्देशन की शुरुआत की बात साझा की, तो उनके और पिता राकेश रोशन के चेहरे पर भावुकता साफ झलक रही थी.