अंधेरा होते ही फिर जागा शैतान पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शुरू की गोलाबारी, लोगों से खाली कराए जा रहे घर

Published on: 09 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
जम्मू-कश्मीर के पुंछ और उरी सेक्टरों में पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारी गोलीबारी और तोपखाने से हमला शुरू कर दिया है. लगभग 40 मिनट पहले शुरू हुई इस गोलीबारी ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है. उरी सेक्टर में बंदूक की गोली और विस्फोटों की आवाजें गूंज रही हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है.
जम्मू हवाई अड्डे के पास सायरन
जम्मू हवाई अड्डे के आसपास सायरन की आवाजें सुनाई दीं, जो बढ़ते खतरे की ओर इशारा करती हैं. सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. पाकिस्तानी सेना की इस अकारण गोलीबारी का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
🚨 #BreakingNews
— PULSE (@Pulsebyshinde) May 9, 2025
Uri Ignites Again
📌 Gunshots & explosions rocking Uri sector, J&K as Pakistan resumes arms & artillery fire along the LoC
📌 Shelling began approx 40 mins ago
📌 Doda District clamps down: Firecracker ban & loudspeaker restrictions under Section 163 BNSS… pic.twitter.com/XE2b1EMwsF
“पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार, उरी, पुंछ, मेंढर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में भारी कैलिबर आर्टिलरी गन और सशस्त्र ड्रोन का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी भी की,” कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया.
डोडा जिले में कड़े प्रतिबंध
इसी बीच, डोडा जिले में प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े कदम उठाए हैं. आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध और लाउडस्पीकर के उपयोग पर रोक लगा दी गई है. यह आदेश BNSS की धारा 163 के तहत जारी किया गया है, ताकि संभावित अशांति को रोका जा सके.
क्षेत्र में बढ़ता तनाव
पाकिस्तान की इस आक्रामक कार्रवाई ने सीमावर्ती इलाकों में अफरा-तफरी मचा दी है. पुंछ और उरी में गोलीबारी के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, और नागरिकों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाया जा रहा है. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है.