खौफ में पाकिस्तान, प्रधानमंत्री को हर वक्त सता रहा PoK में हमले का डर! भोजन पानी का स्टॉक रखने की अपील

Published on: 02 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) ने अपने नागरिकों से खाद्य सामग्री जमा करने का आग्रह किया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, PoK प्रशासन ने लोगों को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है.
भोजन-पानी का भंडारण करके रखें लोग
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के प्रधानमंत्री चौधरी अनवर उल हक ने हाल ही में स्थानीय विधानसभा में अपने संबोधन में नागरिकों से दो महीने का खाद्य भंडार रखने की सलाह दी. उन्होंने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बसे 13 क्षेत्रों में यह निर्देश विशेष रूप से लागू किया है. उनका कहना है कि यह कदम संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए उठाया गया है.
आपातकालीन कोष की व्यवस्था
PoK सरकार ने नागरिकों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक विशेष कोष बनाया है. इस कोष में लगभग 100 करोड़ रुपये (लगभग 3.5 मिलियन डॉलर) आवंटित किए गए हैं. इस राशि का उपयोग खाद्य सामग्री, दवाइयों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा. सरकार का लक्ष्य है कि किसी भी संकट में लोगों को आवश्यक संसाधनों की कमी न हो.
उड़ानों पर रोक
बढ़ते सुरक्षा खतरों के कारण पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने PoK के उत्तरी क्षेत्रों जैसे गिलगित और स्कर्दू के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. स्थानीय समाचार पत्रों के अनुसार, कराची और लाहौर से स्कर्दू के लिए दो-दो उड़ानें और इस्लामाबाद से गिलगित के लिए चार उड़ानें रद्द की गई हैं. यह निर्णय क्षेत्र में बढ़ती अस्थिरता को देखते हुए लिया गया है.
नागरिकों के लिए सलाह
PoK प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. साथ ही, नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अनाज, दाल, तेल और अन्य जरूरी सामान का पर्याप्त भंडार रखें. सरकार ने यह भी आश्वासन दिया है कि वह स्थिति पर नजर रख रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कदम उठाएगी.