India Pakistan Tensions: 'तनाव न बढ़ाएं', पहलगाम हमले पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का रिएक्शन; भारत को दी सलाह

Published on: 02 May 2025 | Author: Ritu Sharma
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित प्रतिक्रिया को लेकर अमेरिका की ओर से सतर्कता बरतने की अपील की गई है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत इस दर्दनाक घटना का जवाब सोच-समझकर देगा ताकि कोई बड़ा क्षेत्रीय टकराव न हो.
वेंस की फॉक्स न्यूज पर टिप्पणी
फॉक्स न्यूज के शो 'स्पेशल रिपोर्ट विद ब्रेट बैयर' में बोलते हुए वेंस ने कहा, ''हमारी आशा है कि भारत इस आतंकवादी हमले का इस तरह जवाब देगा जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष पैदा न हो.'' उन्होंने आगे कहा, ''और हम स्पष्ट रूप से आशा करते हैं कि पाकिस्तान, अपनी जिम्मेदारी के अनुसार, भारत के साथ सहयोग करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कभी-कभी उनके क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों का पता लगाया जाए और उनसे निपटा जाए.''
हमले के दौरान भारत में थे वेंस
गौरतलब है कि जेडी वेंस और उनका परिवार उस वक्त भारत में चार दिवसीय दौरे पर था, जब यह हमला हुआ. यह घटना 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे घातक मानी जा रही है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय निवासी शामिल थे.
अमित शाह और मोदी का कड़ा संदेश
बता दें कि हमले के बाद भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने पहली बार सार्वजनिक बयान देते हुए कहा, ''भारत आतंकवाद के हर कृत्य का उचित और सटीक जवाब देगा.'' उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ''अगर कोई सोचता है कि कायरतापूर्ण हमला उनकी जीत है, तो उन्हें याद रखना चाहिए कि यह नरेंद्र मोदी का भारत है और एक-एक करके बदला लिया जाएगा.'' वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपराधियों को 'दुनिया के अंत तक' खदेड़ने की कसम खाई है.
भारत के जवाबी कूटनीतिक कदम
वहीं हमले के बाद भारत ने कई कड़े कदम उठाए हैं. इनमें सिंधु जल संधि को रोकना, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों को निष्कासित करना, पाकिस्तानी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करना और अटारी-वाघा बॉर्डर को सील करना शामिल हैं.
इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी शिमला समझौते को निलंबित कर दिया है.
इसके अलावा, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस घटना के मद्देनजर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बातचीत की. उन्होंने पाकिस्तान से जांच में सहयोग करने और तनाव कम करने की अपील की.