'दुनिया का हो जाएगा अंत', भारत-पाक युद्ध की आहट के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की गीदड़ भभकी

Published on: 06 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत को एक और धमकी दी है. इस बीच आसिफ ने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला करने की हिम्मत की तो कोई भी नहीं बचेगा. तनावपूर्ण स्थिति के बीच भारत के प्रति एक और भड़काऊ टिप्पणी करते हुए मंत्री ने कहा, "यदि भारत ने पाकिस्तान पर हमला करने की हिम्मत की और पाकिस्तान का अस्तित्व खतरे में आ गया, तो इस दुनिया में कोई भी जीवित नहीं बचेगा."
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्थिति की तुलना गाजा में इजरायली सैन्य हमले से करते हुए कहा कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके सहयोगी भी यही मानसिकता अपना रहे हैं. उन्होंने कहा, "अगर हमारे साथ ऐसा होता है... अगर हमारा अस्तित्व खतरे में है, तो या तो हम बचेंगे या कोई नहीं बचेगा." बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव फिर बढ़ गया है, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए.
आसिफ की पहले की धमकियां
इससे पहले, आसिफ ने चेतावनी दी थी कि नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर किसी भी समय सैन्य हमला कर सकती है. उन्होंने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा, "ऐसी खबरें हैं कि भारत नियंत्रण रेखा पर किसी भी बिंदु पर हमला कर सकता है...नई दिल्ली को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है.
पाकिस्तान के अन्य नेताओं के बयान
इससे पहले पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने "विश्वसनीय" खुफिया रिपोर्टों के आधार पर दावा किया था कि भारत अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का इरादा रखता है.बेशर्म धमकियों की सूची में जोड़ते हुए, आसिफ ने पहले सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान के लिए तय पानी को मोड़ने के लिए भारत द्वारा बनाए गए किसी भी ढांचे को “नष्ट” करने की कसम खाई थी. उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच “पूरी तरह से युद्ध” की धमकी दी थी.
पाकिस्तान की धमकी पर भारत की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस धमकी पर भारत में बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि पाकिस्तानी लगातार डर के साये में जी रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "ख्वाजा आसिफ स्पष्ट रूप से डरे हुए हैं. हालांकि, वे पाकिस्तान के रक्षा मंत्री हैं, लेकिन उनके पास कोई नियंत्रण नहीं है, वे केवल बयानबाजी करने वाले मंत्री हैं, जो लगातार खोखली धमकियां दे रहे हैं, पाकिस्तानियों में डर साफ दिख रहा है, वे रातों की नींद खो रहे हैं.