विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों पर गुस्से से आग बबूला हुए एबी डी विलियर्स, गावस्कर-सहवाग पर साधा निशाना

Published on: 06 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
AB de Villiers: 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की 2 रन की रोमांचक जीत में विराट कोहली ने 33 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में कोहली का स्ट्राइक रेट 187.88 रहा. हालांकि, उनकी ऐसी बल्लेबाजी के बावजूद उनकी स्ट्राइक रेट पर पहले सवाल उठाने वाले दिग्गजों पर उनके पूर्व साथी एबी डी विलियर्स भड़क गए.
डी विलियर्स ने सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग जैसे आलोचकों को आड़े हाथों लिया. बता दें कि कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर अकसर सवाल खड़े होते रहे हैं और ऐसे में अब उनके साथी खिलाड़ी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
विराट कोहली की तूफानी पारी
वानखेड़े स्टेडियम में CSK के खिलाफ कोहली ने जैकब बेथेल के साथ पारी की शुरुआत की और 97 रनों की शानदार साझेदारी की. कोहली ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 5 छक्के जड़े. उनकी इस पारी ने RCB को तेज शुरुआत दी और जीत की नींव रखी. कोहली की इस पारी ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया, जो उनकी टी20 क्रिकेट में धीमी बल्लेबाजी की शिकायत करते थे.
डी विलियर्स का गुस्सा
बता दें कि सहवाग ने कोहली की IPL इतिहास की सबसे धीमे अर्धशतक पर सवाल उठाए थे, जबकि गावस्कर ने भी उनकी स्कोरिंग गति पर तीखी टिप्पणी की थी. डी विलियर्स ने गुस्से में कहा, “मैं कुछ नहीं भूलता. मेरी याददाश्त हाथी जैसी है. आप पत्रकारों और आलोचकों ने कहा था कि कोहली धीमा खेलते हैं, है ना? अब देखो, कोहली ने लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसे चुपचाप स्वीकार करो.”
विराट कोहली बेंगलुरु के मिस्टर सेफ्टी
उन्होंने कहा, “विराट हमेशा मौजूद रहते हैं. वे RCB के लिए ‘मिस्टर सेफ्टी’ हैं. जब वे क्रीज पर होते हैं, तो डरने की कोई जरूरत नहीं. यही उनकी कहानी है, और यह कभी नहीं बदली.” डी विलियर्स ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी टीम को आत्मविश्वास देती है. कोहली इस सीजन में 11 मैचों में 505 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर हैं, जिसमें उनका औसत 63.13 और स्ट्राइक रेट 143.47 है.