ENG vs IND 5th Test: ओवल में जायसवाल भरोसे टीम इंडिया! तीसरे दिन क्या रहेगा गिल एंड कंपनी का प्लान

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
ENG vs IND 5th Test: लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. दो दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं और उसे 52 रनों की बढ़त हासिल है. यशस्वी जायसवाल (51*) अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय पारी को संभाले हुए हैं. अब तीसरे दिन का खेल इस टेस्ट का रुख तय करने में अहम होगा.
पहले दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 204 रन बनाए थे लेकिन दूसरे दिन वे सिर्फ 20 रन जोड़ पाए और पूरी टीम 224 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके. जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 247 रन बनाए, जिससे उसे 23 रनों की मामूली बढ़त मिली.
इंग्लैंड की पारी को समेटने में सिराज-प्रसिद्ध का कमाल
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी के साथ तेज शुरुआत की. दोनों ने सिर्फ 12.5 ओवर में 92 रन जोड़ दिए. लेकिन लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को 247 रनों पर समेट दिया. आकाश दीप ने भी एक विकेट लिया.
तीसरे दिन का क्या होगा प्लान
तीसरा दिन भारत के लिए बेहद अहम है. पिच अभी भी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है, जिससे बल्लेबाजी आसान नहीं होगी. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि पहला सेशन बिना ज्यादा नुकसान के निकाल लिया जाए. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, करुण नायर और रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. अगर भारत इंग्लैंड को 250-300 रनों का लक्ष्य दे पाता है, तो यह मेजबान टीम के लिए मुश्किल साबित हो सकता है.
क्या होगा भारत का लक्ष्य?
भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की थी और अब बल्लेबाजों से वैसी ही जिम्मेदारी की उम्मीद है. अगर भारत तीसरे दिन 200-250 रनों की बढ़त ले पाता है, तो उसके गेंदबाजों, खासकर सिराज और प्रसिद्ध, के लिए इंग्लैंड को दबाव में लाना आसान होगा. तीसरे दिन का पहला सेशन इस टेस्ट का रुख तय करेगा.