'मैंने कई महिलाओं के साथ रेप किया, मेरी एकमात्र गलती ये थी कि...', कोर्ट में फूट-फूटकर रोया बलात्कार का दोषी प्रज्वल रेवन्ना

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने शनिवार को बेंगलुरु की एक विशेष अदालत द्वारा बलात्कार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने दावा किया कि उनकी "एकमात्र गलती" राजनीति में तेजी से उभरना थी. प्रज्वल ने अदालत से कम से कम सजा देने की अपील की.
अदालत में भावुक हुए प्रज्वल
प्रज्वल ने अदालत में भावुक होकर कहा कि उनके खिलाफ शिकायत करने वाली महिलाओं को अभियोजन पक्ष ने "जानबूझकर" सामने लाया था. उन्होंने कहा, "वे कहते हैं कि मैंने कई महिलाओं के साथ बलात्कार किया, लेकिन कोई भी महिला स्वेच्छा से शिकायत करने नहीं आई. वे लोकसभा चुनाव से छह दिन पहले आईं... अभियोजन पक्ष ने उन्हें जानबूझकर लाकर शिकायत दर्ज करवाई." प्रज्वल ने यह भी बताया कि वह बीई मैकेनिकल ग्रेजुएट हैं और हमेशा मेरिट पर पास हुए हैं. बलात्कार मामले में JD(S) के निलंबित नेता प्रज्वल को शुक्रवार को बलात्कार मामले में दोषी ठहराया गया. सजा का ऐलान जल्द होने की उम्मीद है.
उन्होंने अदालत से अनुरोध किया, "मैं छह महीने से अपने परिवार, माता-पिता से नहीं मिला. कृपया मुझे कम सजा दें." प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा के पौत्र हैं. उनके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं, जिनमें बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप शामिल हैं.
पीड़िता के आरोप और वीडियो विवाद
1 अगस्त को दोषी ठहराए गए मामले में पीड़िता 48 वर्षीय महिला है, जो कर्नाटक के हासन में प्रज्वल के परिवार के गन्निकदा फार्महाउस में घरेलू सहायिका थी. आरोप है कि 2021 में प्रज्वल ने उसका दो बार बलात्कार किया और घटना को रिकॉर्ड किया. प्रज्वल ने दावा किया कि पीड़िता ने तब शिकायत नहीं की थी और केवल कुछ वीडियो के वायरल होने के बाद उसने आवाज उठाई. उन्होंने कहा, "मेरी जिंदगी की एकमात्र गलती थी कि मैं राजनीति में तेजी से आगे बढ़ा."
राजनीतिक करियर को झटका
34 वर्षीय प्रज्वल पिछले साल 31 मई को जर्मनी से लौटे थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में वह कर्नाटक के हासन सीट पर अपनी जीत बरकरार रखने में असफल रहे. इस सजा ने उनके राजनीतिक करियर को और बड़ा झटका दिया है. अभियोजन पक्ष ने उनके लिए आजीवन कारावास की मांग की है.