Asia Cup 2025: भारत के लिए आई बुरी खबर, एशिया कप 2025 में भी नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह!

Published on: 02 Aug 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने की संभावना बेहद कम है. एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है. तो वहीं 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है ताकि वह महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के लिए फिट रहें.
बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी 2 मैचों में आराम दिया गया. ऐसे में अब आने वाले बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए बुमराह को एशिया कप 2025 से भी आराम दिया जा सकता है.
जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी भारतीय टीम की रीढ़ है लेकिन उनकी चोटों का इतिहास बीसीसीआई के लिए चिंता का विषय रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में बुमराह ने तीन टेस्ट मैचों में 119.4 ओवर फेंके और 14 विकेट लिए. हालांकि, तीसरे टेस्ट में वह पहली बार एक पारी में 100 से ज्यादा रन देने के कारण चर्चा में रहे. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर ने पहले ही साफ कर दिया था कि बुमराह पांच टेस्ट मैचों की पूरी सीरीज नहीं खेलेंगे.
टेस्ट सीरीज की वजह से एशिया कप से बाहर होंगे बुमराह
एशिया कप 2025 के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. तो वहीं दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
इसके बाद नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि बुमराह टेस्ट क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर होने के कारण टेस्ट सीरीज को प्राथमिकता दी जा सकती है.
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी
बीसीसीआई का मानना है कि बुमराह टी20 फॉर्मेट में जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेल सकते हैं, जो 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक वनडे क्रिकेट में भी बहुत कम खेलते हुए दिखाई देंगे.