IPL 2025: मुंबई-राजस्थान के मैच में सूर्यकुमार यादव ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देखकर लोगों को गली क्रिकेट आया याद

Published on: 02 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025: आईपीएल 2025 का एक मुकाबला जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया, जो न सिर्फ अपने नतीजे बल्कि एक मजेदार वाकये के लिए भी सुर्खियों में रहा. मुंबई ने राजस्थान को 100 रनों से करारी शिकस्त दी, जिसके साथ ही राजस्थान का प्लेऑफ का सपना टूट गया.
हालांकि, मैच के दौरान एक ऐसा पल आया, जब सूर्यकुमार यादव की हरकत ने स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों को हंसा दिया. बता दें कि सूर्या मैच के दौरान फोटोग्राफर के बीच गेंद को ढूंढ़ते हुए दिखाई दिए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मैच के दौरान गेंद ढूंढ़ते हुए दिखाई दिए सूर्यकुमार यादव
मैच की दूसरी पारी में राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान नौवां ओवर चल रहा था. राजस्थान के बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने कर्ण शर्मा की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव खेला और गेंद सीधे छक्के के लिए चली गई. लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया. छक्के की गेंद फोटोग्राफरों के बीच कहीं खो गई और उसे ढूंढने के लिए मुंबई के तीन खिलाड़ी, जिनमें सूर्यकुमार यादव भी शामिल थे, दौड़ पड़े. सूर्यकुमार इतने जोश में गेंद ढूंढ रहे थे कि उन्हें यह भी नहीं पता था कि गेंदबाज ने दूसरी गेंद उठा ली है. फिर अचानक वह गेंद मिल गई और यह नजारा किसी गली क्रिकेट जैसा लग रहा था.
POV: boys searching for the ball in gully cricket 🏐🔍
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 1, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QKBMQn9xdI #IPLonJioStar 👉 #RRvMI | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/i4ONYwDSzo
राजस्थान की खराब बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया. रायन रिकेल्टन (61) और रोहित शर्मा (53) की अर्धशतकीय पारियों ने मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जवाब में राजस्थान की टीम 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 117 रनों पर 16.1 ओवर में सिमट गई.
हार्दिक पांड्या ने की बल्लेबाजी की तारीफ
मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "हमारी बल्लेबाजी शानदार थी. गेंदबाजों ने भी बहुत सटीक प्रदर्शन किया. हम शायद 15 रन और बना सकते थे, लेकिन फिर भी स्कोर अच्छा था. मैं और सूर्यकुमार आपस में यही बात कर रहे थे कि हमें सही शॉट्स खेलने हैं, गैप में शॉट मारने हैं और तेज दौड़ने हैं. रोहित और रिकेल्टन ने यही किया."