आज क्रिकेट की भी बात जरूरी...जब सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई विराट के संन्यास की चर्चा-Video

Published on: 12 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब शांत है. दोनों देश की तरफ से चार दिनों तक जमकर गोलीबारी हुई. पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आर्मी से DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, एयरफोर्स से एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती और नेवी से वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी.
तीनों सेनाओं के प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली का नाम भी उठा. दरअसल लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई जब अपनी बात रख रहे थे तो उन्होंने विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर चर्चा की. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि 70 के दशक में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज चल रहा था. ऑस्ट्रेलिया के 2 तेज गेंदबाज जेफ थॉमसन और डेनिस लिली ने अंग्रेजी बैट्समैन को तहस-नहस कर दिया. ऑस्ट्रेलियंस ने उस समय एक कहावत कही थी. ऐशेज टू एशेज एंड डस्ट टू डस्ट.
#WATCH | Delhi | DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says, "Targetting our airfields and logistics is way too tough... I saw that Virat Kohli has just retired from test cricket; he is one of my favourites. In the 1970s, during the Ashes between Australia and England, two… pic.twitter.com/B3egs6IeOA
— ANI (@ANI) May 12, 2025
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि आज क्रिकेट की भी बात जरूरी है. विराट कोहली ने संन्यास लिया है, कई लोगों की तरह वे मेरे भी फेवरेट क्रिकेटर हैं.
बात दें कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला लिया है. विराट कोहली ने 10 मई को BCCI को बताया था कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहता हूं. BCCI ने कोहली को एक फिर से सोचने के लिए कहा था क्योंकि भारत को टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना है.