Youth Shot Dead In Bihar: परिवार वाले छोटे भाई के तिलक की कर रहे थे सजावट, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा...

Published on: 05 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Youth Shot Dead In Bihar: बिहार के रोहतास जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. तिलौथू थाना क्षेत्र के चोरकप गांव में उस समय मातम पसर गया, जब तिलक की खुशियां खून में बदल गईं. यहां अज्ञात हमलावरों ने रविवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान अभिनंदन पासवान के रूप में हुई है, जो तिलौथू थाना में कार्यरत चौकीदार अवधेश पासवान का बेटा था.
पुलिस के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब अभिनंदन अपने घर के दरवाजे पर कुछ परिचितों के साथ सो रहा था. घर में उसके छोटे भाई का तिलक समारोह आयोजित होना था और बाहर सजावट का कार्य चल रहा था. दो बाइक सवार अनजान हमलावरों ने आते ही अभिनंदन को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
गांव में सन्नाटा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वारदात की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. परिजन आनन-फानन में अभिनंदन को सासाराम के सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दुखद घटना से परिवार और गांव पर मातम छा गया, खुशी का माहौल अचानक गम में बदल गया.
पुरानी रंजिश की आशंका
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी का हाथ हो सकता है. बताया जा रहा है कि मृतक की कुछ लोगों से पुरानी दुश्मनी थी, जो इस हत्या की वजह हो सकती है.
हालांकि, पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बयान दिया की, 'हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हत्यारों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.' – पुलिस अधिकारी