CGBSE Result 2025: मई में किस तारीख को होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट जारी? इन स्टूडेंट्स को मिलेगा बोनस मार्क्स

Published on: 04 May 2025 | Author: Princy Sharma
CGBSE Result 2025: छत्तीसगढ़ के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे 9 मई से पहले कभी भी जारी कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद रिजल्ट जारी कर सकते हैं और इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
राज्य भर में 10वीं और 12वीं के छात्र बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम लगभग पूरा कर लिया गया है और रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया भी फाइनल स्टेज पर है. सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने 36 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच पूरी कर ली है और अब सिर्फ रिजल्ट जारी करने की तारीख तय की जा रही है.
कब हुई थीं परीक्षाएं?
छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं मार्च 2024 में आयोजित की गई थीं. 10वीं की परीक्षा 24 मार्च को खत्म हुई थी जिसमें हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषय शामिल थे. 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च तक चलीं, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, भौतिकी, रसायन शास्त्र और अन्य विषयों की परीक्षा ली गई थी.
कैसे हुई मूल्यांकन प्रक्रिया?
परीक्षा खत्म होते ही 26 मार्च से कॉपियों की जांच शुरू हो गई थी. 17 अप्रैल तक मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया था. इसके बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हुई, जो अब अंतिम स्टेज पर है. छात्रों के लिए एक और खुशखबरी हैखेल, एनसीसी, एनएसएस जैसी अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को बोनस अंक दिए जाएंगे. इसका मतलब यह है कि एक्टिव स्टूडेंट्स के पास मेरिट लिस्ट में ऊपर आने का एक सुनहरा मौका है.
क्या करें छात्र?
- रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर अपडेट के लिए CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
- अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स तैयार रखें
- रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.