कैब ड्राइवर मुस्ताक अहमद ने लिव इन के नाम पर किया धोखा, दूसरी शादी का पता चला तो गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतारा

Published on: 02 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
उत्तराखंड के पहाड़ों में एक टैक्सी ड्राइवर और उसके यात्री के बीच शुरू हुई मुलाकात दो साल बाद एक भयावह हत्या में बदल गई. जहां 31 वर्षीय मुस्ताक अहमद को बुधवार को अपनी 35 वर्षीय लिव-इन पार्टनर पूजा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जहां पूजा का सिर कटा शव पिछले महीने उधम सिंह नगर में एक पुल के नीचे मिला था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मुलाकात से रिश्ते तक का सफर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्ताक और पूजा की कहानी 2022 में शुरू हुई, जब पूजा अपनी बीमार मां को उधम सिंह नगर के अस्पताल ले जाने के लिए मुस्ताक की टैक्सी बार-बार किराए पर लेती थी. कई यात्राओं के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे गुरुग्राम में एक साथ रहने लगे. इस दौरान मुस्ताक ने एनसीआर में टैक्सी चलाना जारी रखा, जबकि पूजा ने घरेलू काम शुरू किया. पूजा, जो पहले शादी से दो किशोर बच्चों की मां थी, तलाक के बाद अपनी बहन के साथ शहर में रहने आई थी और बाद में एक स्पा में काम करने लगी.
जानें रिश्ते में तनाव और टकराव कैसे आया?
दरअसल, अक्टूबर 2024 में, एक बड़े विवाद के बाद मुस्ताक उत्तराखंड लौट गया. जहां पर पूजा ने उसका पीछा किया और उधम सिंह नगर में उसके साथ रहने लगी. लेकिन लगातार झगड़ों के कारण मुस्ताक के परिवार ने उन्हें घर से निकाल दिया. स्थिति तब और बिगड़ गई जब पूजा को पता चला कि मुस्ताक ने नवंबर 2023 में गुप्त रूप से दूसरी महिला से शादी कर ली थी.
हत्या की साजिश और अपराध
बता दें कि, बीते 15 नवंबर 2024 को, मुस्ताक ने पूजा को अपनी बहन के घर खटीमा ले गया. जिसके अगले दिन, उसने पूजा को बाहर ले जाने का प्रस्ताव रखा. दोनों नंदनाहर गांव गए, जहां मुस्ताक ने पूजा को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी, शव को चादर में लपेटा और उसे एक पुल के नीचे फेंक दिया. हालांकि, पुलिस ने पिछले महीने सिर कटा शव बरामद किया, लेकिन सिर अभी तक नहीं मिला.
पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी मुस्ताक ने बताया कि पूजा की शादी की लगातार मांग, उसके गुप्त विवाह के बारे में जानने के बाद भी, उसने उसे हत्या की योजना बनाने के लिए प्रेरित किया.
जानें पुलिस ने आरोपी को कैसे किया गिरफ्तार!
इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने कहा, “स्थानीय पंचायत के माध्यम से मध्यस्थता के प्रयासों के बावजूद स्थिति तनावपूर्ण रही. इस घटना के बाद, मुस्ताक कर्नाटक के मंगलुरु भाग गया, लेकिन आखिर में उत्तराखंड में पकड़ा गया. जिसके बाद मुस्ताक को गुरुग्राम लाया गया है, जहां उस पर हत्या का आरोप है. फिलहाल, पुलिस ने आगे की जांच और उनके रिश्ते के अंतिम क्षणों को समझने के लिए कोर्ट से उसकी रिमांड मांगी है.