Madhya Pradesh Weather Today: आज भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले, मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

Published on: 02 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. पिछले छह दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और ओले गिरने का सिलसिला जारी है, वहीं कुछ इलाकों में तेज गर्मी भी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के सक्रिय होने से राज्य में मौसम की यह अप्रत्याशित स्थिति बनी हुई है. आगामी दिनों में यह बदलाव और भी बढ़ सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि 5 मई तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि, कुछ जिलों में दिन में गर्मी का असर देखा जा सकता है, लेकिन शाम होते-होते मौसम का मिजाज बदल सकता है. गुरुवार को डिंडौरी में ओले गिरे और प्रदेश के कई अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुई. विशेषकर, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, पन्ना, शहडोल, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, रतलाम, उज्जैन और राजगढ़ में हल्की गरज के साथ बारिश हुई.
तेज गर्मी की चपेट में कई जिले
राज्य के कुछ हिस्सों में तेज़ गर्मी भी महसूस की जा रही है. गुरुवार को शाजापुर में तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा रतलाम में 43.6 डिग्री, उज्जैन में 43.4 डिग्री और गुना-नरसिंहपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. बड़े शहरों में भी गर्मी का असर देखा गया, जैसे भोपाल में 42.5 डिग्री, इंदौर में 42 डिग्री, ग्वालियर में 39.6 डिग्री और जबलपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
2 से 4 मई तक अलर्ट
2 मई: इस दिन छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले गिर सकते हैं. साथ ही कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर और नरसिंहपुर में तेज़ हवा की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है. इसके अलावा, भोपाल, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है.
3 मई: इस दिन उमरिया, शहडोल, अनूपपुर और डिंडौरी में ओले गिरने का अलर्ट है. साथ ही जबलपुर, कटनी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में तेज़ आंधी चलने की संभावना है.
4 मई: सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में हवा की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है. इसके अलावा, प्रदेश के अन्य हिस्सों में गरज-चमक और हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.