MP में रफ्तार का कहर, ब्रेक फेल होने के चलते कई गाड़ियों को रौंदती हुई निकली स्कूल बस, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर

Published on: 12 May 2025 | Author: Garima Singh
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. बाण गंगा चौराहे पर एक तेज रफ्तार स्कूल वैन ने बस सहित करीब आधा दर्जन वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में एक छात्रा समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि वैन का ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई. घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है.
भोपाल में हुआ बड़ा सड़क हादसा, रेड लाइट पर स्कूल बस ने तीन को कुचला, @VistaarNews pic.twitter.com/GOXyLvYeHC
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) May 12, 2025
कहां और कैसे हुआ हादसा?
यह दुखद घटना भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी के बंगले के पास बाण गंगा चौराहे पर हुआ. स्कूल वैन में कुछ महिलाएं और बच्चे सवार थे. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, वैन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बाणगंगा घाटी से नीचे उतरते समय नियंत्रण खो बैठी. "सिग्नल पर रेड लाइट थी, लेकिन वैन ने रुकने की बजाय एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस दौरान एक छात्रा वैन के नीचे फंस गई और काफी दूर तक घिसटती रही, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
राहत और बचाव कार्य
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. दो शवों को वाहन से बाहर निकाला गया, जबकि घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है.