बच्चों को प्रताड़ित करने से बाज नहीं आ रहा नोएडा का मानव रचना स्कूल, पैरेंट्स को टारगेट करती हैं टीचर

Published on: 21 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Allegation On Noida Manav Rachna School: नोएडा के जाने-माने प्राइवेट स्कूल 'मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल' पर बच्चों के साथ प्रताड़ना के गंभीर आरोप लग रहे हैं हैं. इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है और पैरेंट्स के बीच भय और आक्रोश का माहौल है. यह मामला और गंभीर तब हुआ जब एक छोटी बच्ची के साथ अभद्र व्यवहार किया गया.
India Daily को मिली जानकारी के अनुसार एक बच्ची दो दिनों से स्कूल नहीं गई थी न ही उसे इस बात की जानकारी थी की उसे कोई प्रोजेक्ट मिला है, इस बात पर टीचर ने सबके सामने उस बच्ची की मां को लेकर टिप्पणी करी और खड़ी-खोटी सुनाई. यहां तक टीचर ने बच्ची की मां को थप्पड़ मारने की बात कही.
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में डर का माहौल
मानव रचना स्कूल पर पहले ही प्रताडना के गंभीर आरोप लगते रहे हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बच्चों को स्कूल में डर और दबाव के माहौल में पढ़ाया जा रहा है. पैरेंट्स का कहना है कि बच्चों के साथ अनुशासन के नाम पर सख्त व्यवहार किया जाता है, जिससे उनका मानसिक संतुलन प्रभावित हो रहा है.
जिला विद्या निरीक्षक ने क्या कहा?
नोएडा के जिला विद्या निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने इस खबर का संज्ञान लिया और कहा कि इस मामले में तत्काल कमेटी गठित की जाए. क्लासरुम का सीसीटीवी फुटेज देखा जाए और क्लास के बाकी बच्चों से बात की जाए. यदि टीचर के खिलाफ सबूत मिलते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. चौबीस घंटे का समय स्कूल को जिला विद्या निरीक्षक की तरफ से दिया गया है.
मुकदमा भी हो सकता दर्ज
बच्ची के साथ हुए ताजा मामले के सामने आने के बाद स्कूल को एक टीम का गठन करना होगा और जिला विद्या निरीक्षक को साक्ष्य सौपेंगे. इसके बाद जिला विद्या निरीक्षक इसकी विभागीय स्तर पर जांच कराएंगे. अभिभावकों के बयान लिए जाएंगे. अगर ये सही पाए जाएंगे तो टीचर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है.