UFO Image Debate: '1,000 फीट के UFO' की तस्वीर से मचा हंगामा, एलियन की सच्चाई या सिर्फ आंखों का धोखा? वायरल हो रही फोटोज

Published on: 02 May 2025 | Author: Ritu Sharma
UFO Image Debate 2025: अमेरिका के फोर कॉर्नर्स इलाके में एक कमर्शियल पायलट ने हवा में मंडराते एक विशाल यूएफओ की तस्वीर ली है, जो अब चर्चाओं का विषय बन चुकी है. दावा किया जा रहा है कि यह अज्ञात उड़न वस्तु करीब 1,000 फीट व्यास की है और डिस्क के आकार की दिख रही है.
बता दें कि यह तस्वीर एलयूएफओ एक्टिविस्ट और पूर्व पेंटागन अधिकारी लुईस एलिजोंडो ने वॉशिंगटन डीसी में हुए एक पैनल में साझा की. उन्होंने कहा, ''यह तस्वीर सिविलियन-ग्रेड कैमरे से ली गई है, लेकिन मैं इसकी सत्यता की गारंटी नहीं दे सकता, क्योंकि मैंने इसे खुद नहीं लिया है.'' हालांकि, उन्होंने इसमें दिख रही छाया को इस वस्तु की मौजूदगी का पुख्ता संकेत बताया.
NEW PHOTO (civilian pilot)
— UAP Disclosure Fund (@UAPDF) May 1, 2025
Captured near Four Corners at FL210—estimated 600-1,000 ft in diameter, silver-hued, disc-shaped.
Released moments ago by @LueElizondo during our “Science, National Security & Innovation” panel. Several speakers confirmed DoD & IC hold hundreds of… pic.twitter.com/KHxkywz8JR
LEFT: a photo of a "UFO" presented by UFO lobbyists to credulous members of Congress today
— Steven Greenstreet (@MiddleOfMayhem) May 1, 2025
RIGHT: a photo of normal irrigation circles
The UFO lobby asked @RepLuna, @RepEricBurlison and @RepTimBurchett for $1 billion in taxpayer funds to hunt UFOs. pic.twitter.com/33houNLLJS
सरकार के पास छिपे हैं सैकड़ों यूएपी डेटा?
एलिजोंडो के अनुसार, DoD और IC के पास ऐसी सैकड़ों तस्वीरें और सेंसर रिकॉर्डिंग्स मौजूद हैं जिन्हें अभी तक वर्गीकृत रखा गया है. यह बयान सरकार से पारदर्शिता की मांग कर रहे UFO प्रकटीकरण कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा आधार बन गया है.
नकली या असली? विशेषज्ञों में बंटे मत
हालांकि इस तस्वीर को लेकर इंटरनेट पर मतभेद गहराते जा रहे हैं. प्रमुख यूएफओ संदेहवादी मिक वेस्ट का कहना है कि, ''यह कोई यूएफओ नहीं बल्कि रेगिस्तानी इलाके में आम गोलाकार सिंचाई क्षेत्रों जैसा कुछ लगता है. आस-पास की पहाड़ियों की छाया इस उड़ती वस्तु के तर्क को नकार देती है.''
एलियन प्रजातियों पर भी हुए सनसनीखेज दावे
वहीं पैनल में मौजूद परमाणु भौतिक विज्ञानी एरिक डेविस ने तो दावा कर दिया कि अब तक चार अलग-अलग विदेशी प्रजातियां धरती पर आ चुकी हैं, 'ग्रे', 'नॉर्डिक', 'सरीसृप' और 'कीट.' हालांकि, इस पर वैज्ञानिक समुदाय में बहस छिड़ गई है.
राजनीतिक और वैज्ञानिक चेहरे भी हुए शामिल
इसके अलावा, इस पैनल डिस्कशन में कांग्रेस सदस्य एना पॉलिना लूना, टिम बर्चेट और हार्वर्ड खगोलशास्त्री एवी लोएब जैसे प्रमुख नाम शामिल थे. इन सभी ने सरकार से यूएपी संबंधित डेटा को सार्वजनिक करने की मांग की. यह तस्वीर एक बार फिर इस बहस को हवा दे रही है कि क्या सच में एलियन हमारे बीच हैं या फिर हम सिर्फ अपनी आंखों और टेक्नोलॉजी के भ्रम का शिकार हो रहे हैं.